Ekta Kapoor की इस फिल्म में मिला Urfi Javed को लीड रोल, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ekta Kapoor की इस फिल्म में मिला Urfi Javed को लीड रोल, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू!

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं।

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस से सबको अपना दीवाना बना दिया हैं। हालांकि अपने फैशन सेंस के साथ-साथ उर्फी कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। साथ ही कुछ गानों के एल्बम में भी उर्फी अहम् भूमिका निभा चुकी हैं। लेकिन इस बीच अब उर्फी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां उर्फी अब जल्द ही बॉलीवुड में छलांग मार सकती हैं। 
1689242802 328675738 511193881125113 2009924126202054346 n
दरअसल उर्फी जल्द ही एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लव, सेक्स, और धोखा 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ के मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए उर्फी से कॉन्टेक्ट किया है। 
1689242821 306153667 880423592930435 2867077125475236933 n
रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस एक क्लोज सॉर्स ने बताया, “उर्फी से ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है क्योंकि वह फिल्म में लीड रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। उर्फी इस फिल्म को अपने बॉलीवुड डेब्यू के तौर पर ले सकती हैं.” वहीं उर्फ़ी का एकता कपूर की फिल्म में लीड किरदार होने के रूमर्स ने फिल्म एलएसडी 2 को लेकर बज क्रिएट कर दिया है। 

 बता दे की उर्फी जावेद DIY क्लोथिंग के साथ-साथ अपने रैंप वॉक शोज के लिए भी जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल डिज़ाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के लिए हाल ही में उर्फी रैंप वॉक कर काफी सुर्खियाँ बटोरीं थीं। इसी के साथ ‘बिग बॉस ओटीटी’, और ‘स्प्लिट्सविला’ जैसे फेमस रियलिटी शोज में अपने रियल पर्सनालिटी से उर्फी ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। 
1689242870 323801383 5557690080996373 814656638857211831 n
एकता कपूर की साल 2010 में आई फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ के सीक्वल का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई थी जिसके बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। 
1689242888 342373556 1189945628376616 1152390890188068415 n
बता दे की लव, सेक्स और धोखा यानी ‘एलएसडी 2’,  16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में अब देखना काफी दिलचस्प होने वाला है की क्या सच में उर्फी जावेद इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करती है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।