Stan-Archana की लड़ाई में Sajid Khan के इस हरकत पर भड़की Urfi Javed - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Stan-Archana की लड़ाई में Sajid Khan के इस हरकत पर भड़की Urfi Javed

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। शो में आए

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं। शो में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं। जो ऑडियंस को और भी ज्यादा एक्साइटिंग करती हैं। वही शो में आज-कल काफी गरमा-गर्मी का माहौल देखने को मिल रहा हैं। जहां शो के कंटेस्टेंट आपस में काफी ज्यादा भिड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब इस शो पर छोटे परदे की फेमस फैशन डिज़ाइनर उर्फी जावेद की नजर पड़ गयी हैं। जिन्होंने शो के एक कंटेस्टेंट को काफी ज्यादा खरी-खोटी भी सुना दी हैं। 
1672917218 8fc573f755
दरअसल हाल ही में अर्चना गौतम और एमसी स्टेन में काफी गंदा वाला झगड़ा देखने को मिला था। जिसमे दोनों ही कंटेस्टेंट काफी ज्यादा पर्सनल होते हुए भी दिखाई दिए थे। लेकिन फैशन क्वीन उर्फी जावेद की नजर इन दोनों की लड़ाई पर नहीं जाकर घर के दूसरे कंटेस्टेंट यानी साजिद खान के द्वारा दी गयी एक टिप्पनी पर गयी हैं। जिसको एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया हैं। 
Urfi Javed Created New bold and hot propaganda - INVC
दरअसल, एक एपिसोड में साजिद खान ने एमसी स्टेन को सुझाव दिया था कि वह अर्चना गौतम को थप्पड़ मारकर शो से बाहर चला जाए। इस पर उर्फी जावेद ने रिएक्शन दिया है।उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस 16 की एक फैन साजिद की इस हरकत पर कमेंट कर रही है। 
1672917297 capture
इस वीडियो के साथ उर्फी ने साजिद खान को खरी-खोटी सुनाते हुए लिखा, ‘साजिद खान ने सोचा था कि बिग बॉस में आने से उनकी छवि साफ हो जाएगी लेकिन उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है। वह सच में अपने साथी कंटेस्टेंट को एक महिला प्रतियोगी को मारने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, उनके व्यक्तित्व से बदबू आ रही है।’ बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स भी साजिद को उनकी गंदी पॉलिटिक्स के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

ये लड़ाई अर्चना और एमसी स्टेन के बीच शुरू हुई थी। जहां घर की साफ़ सफाई पर शुरू हुई ये लड़ाई, इतना पर्सनल हो गया की कंटेस्टेंट एक दूसरे के मां-पापा पर भी पहुंच गए थे। लड़ाई के बाद एमसी स्टेन वॉलंटरी एग्जिट भी लेना चाहते थे, जिस वजह से उन्होंने घर में तोड़फोड़ की। 
हालांकि, इसी बीच साजिद ने उन्हें सुझाव दिया कि वह अर्चना को थप्पड़ माकर भी शो से बाहर जा सकते हैं, जिसके बाद स्टेन अर्चना को थप्पड़ मारने आगे बढ़ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।