बीजेपी नेता की शिकायत पर भड़कीं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं जेल जाने को तैयार हूं, अगर...’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी नेता की शिकायत पर भड़कीं उर्फी जावेद, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मैं जेल जाने को तैयार हूं, अगर…’

छोटे परदे की फेमस फैशन डिजाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद के ऊपर एक बड़ा मुसीबत का पहाड़

छोटे परदे की फेमस फैशन डिजाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयी हैं। दरअसल एक्ट्रेस आए दिन अपने अजीबो-गरीब कपड़े पहनने के कारन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन इस बार उर्फी के ऊपर एक बड़ा मुसीबत का पहाड़ टूटता हुआ दिखाई दे रहा हैं। दरअसल हाल ही में उर्फी के खिलाफ बेजीपी नेता चित्रा वाघ ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर अब उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आया हैं। 
1672643926 278470861 160398533094017 7577248115268406614 n
दरअसल मॉडल के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मुंबई पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र की कॉफी शेयर कर दी है। जिसमें लिखा है, उर्फी जावेद का सार्वजनिक जगहों पर किया जाने वाला अंग प्रदर्शन समाज में चर्चा का विषय बन गया है।स्त्री के अंगों का मुंबई के सार्वजनिक जगहों पर ऐसा प्रदर्शन भारतीय संस्कृति सभ्यता को कलंकित करता है। 
1672643949 capture
वह अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करती हैं इससे हमें कोई लेना देना नहीं है, लेकिन लोकप्रियता पाने के लिए अभिनेत्री अपने शरीर का अंग प्रदर्शन कर रही हैं, अगर वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती हैं तो घर की चारदीवारी में करें, लेकिन समाज को मानसिक रूप से विकृत करने का प्रयास ना करें। मेरा मुंबई पुलिस से अनुरोध है कि उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
वही अब उर्फी ने चित्रा की पुलिस के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की है, साथ ही शिकायत पत्र की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ उर्फी ने कहा कि उन्हें खुद पर फक्र हो रहा है, गुड जॉब चित्रा वाघ। इसके अलावा उर्फी जावेद ने कहा कि वह ट्रायल नहीं बल्कि सीधे जेल जाना चाहती हैं। 
1672644004 322919600 1820369568320803 660100180276434477 n
उर्फी जावेद ने एक नोट में लिखा, “मुझे ट्रायल वगैरह नहीं करना है। अगर आप और आपके फैमिली मेंबर्स अपनी संपत्ति का खुलासा करते हैं तो मैं इसी वक्त जेल जाने के लिए तैयार हूं। दुनिया को बताइए कि एक नेता कितने पैसे कमाता है और कहां से। समय-समय पर आपकी पार्टी के आदमी रेप और छेड़छाड़ के आरोपी होते हैं, आपने कभी उन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, मिसेज चित्रा वाघ.”
1672644018 323050677 695656142276323 528754288663643407 n
वहीं, उर्फी जावेद ने अपनी एक अन्य पोस्ट में लिखा, क्या यह राजनेता, वकील गूंगे हैं?  संविधान में ऐसा कोई कानून नहीं है, जिससे मुझे जेल भेजा जा सके। अश्लीलता और नग्नता की परिभाषा का सबके लिए अलग मतलब है। जब तक मेरे निजी अंग नहीं दिखते, आप मुझे जेल नहीं भेज सकतीं। यह लोग केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा करते हैं।
1672644029 323085770 3481076638805190 1296524626959294361 n
उर्फी ने आगे कहा, “मेरे पास आपके लिए कुछ अच्छे आइडिया हैं चित्रा वाघ। आप ह्यूमन ट्रैफिकिंग और सेक्स ट्रैफिकिंग को लेकर क्यों नहीं कुछ करती हैं, जो मुंबई में बहुत है। आप गैर-कानूनी डांस बार्स को क्यों नहीं बंद करतीं? आप गैर-कानूनी वेश्यावृत्ति के लिए क्यों चुप हैं?” इसके अलावा उन्होंने बिलकिस बानो का मुद्दा उठाकर पार्टी पर सवाल उठाए हैं। 
1672644050 322243867 910686776977108 9183297509216271097 n
आपको बता दे की ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद पर इस तरह के मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। बल्कि इससे पहले भी उर्फी के खिलाफ इस तरह के कपड़े पहनने की वजह से कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई हैं। 
1672644071 323076224 1596083527578180 5075222615755842889 n
1672644084 277982310 370937634902452 4125905994824489741 n
वही अपने एक इंटरव्यू में उर्फी ने तो यह भी कहा है की 2023 में वो ये रेवोलुशन लेती है की वो इस साल इससे भी कम और छोटे कपड़े पहनेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।