Urfi Javed ने Ranveer Singh को दिया अतरंगी नाम, Deepika Padukone के पति को दे चुकी है शादी का प्रस्ताव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने Ranveer Singh को दिया अतरंगी नाम, Deepika Padukone के पति को दे चुकी है शादी का प्रस्ताव

अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी ड्रेसिंग और एक से बढ़कर एक आउटफिट को छाई रहने वाली उर्फी

उर्फी जावेद
अक्सर सोशल मीडिया पर अपने अतरंगी ड्रेसिंग और एक से बढ़कर एक आउटफिट की वजह से छाई
रहती है। उर्फी जावेद अपने कपड़ो के साथ जो एक्सपेरिमेंट करती है
, उसकी वजह से कभी कभी तो उनकी तारीफ होती है, लेकिन उससे भी ज्यादा
उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। उर्फी का नाम आते ही हर कोई यहीं सोचने
लगता है कि इस बार उर्फी ने अपने कपड़ो के साथ कौन का एक्सपेरिमेंट किया होगा
, लेकिन इस बार उर्फी की चर्चा किसी ड्रेस को लेकर नहीं हो रही है। उर्फी ने बॉलीवुड
एक्टर रणवीर सिंह को लेकर एक ऐसी बात बोली है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।

1666512695 11

उर्फी पूरे बोल्डनेस
और कॉन्फिंडेस के साथ अपने हर एक लुक को फ्लॉनट करती है। इसके लिए उन्हें अक्सर
लोगों की तरह तरह की बातें सुननी पड़ती है, लेकिन इन बातों का उन पर कोई असर नहीं
होता है। बात करें रणवीर सिंह की तो वो भी अक्सर अतरंगी कपड़ों में स्पॉट हो चुके
है और साथ ही कुछ समय पहले अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर रणवीर की काफी आलोचना हुई
थी, लेकिन रणवीर कभी इन बातों को दिल पर नहीं लेते है। शायद इस वजह से ही उर्फी ने
खुद को ‘फीमेल रणवीर’ कह दिया।

1666512834 3

दरअसल, हाल ही
में जब उर्फी जावेद से रणवीर सिंह को एक शब्द में परिभाषित करने को कहा गया तो  उन्होंने खुद को ‘फीमेल रणवीर सिंह’ ही कह दिया और
रणवीर को ‘मेल उर्फी जावेद’। जाहिर सी बात है उर्फी और रणवीर के अंदाज को देखकर कई
बार यूजर्स और तमाम लोग दोनों की तुलना कर चुके है, लेकिन अब तो खुद उर्फी ने ही
रणवीर का ज्रिक कर दिया है। साथ ही वो ऱणवीर से शादी करने की बात भी कह चुकी है।

1666512936 deepika 0

बता दें कि एक
बार
कॉफी विद करण 7के एक एपिसोड में गेस्ट
बनकर पहुंचे रणवीर सिंह ने किसी बात पर उर्फी जावेद का नाम लिया था। इसी के साथ ही
उर्फी भी इस बार का ज्रिक कर चुकी है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण के पति के लिए शादी का
प्रस्ताव रखा था। उर्फी का तो यहां तक कहना था कि अगर कभी रणवीर सिंह को दूसरी
शादी करनी हो तो वो उनके लिए तैयार है।

1666512870 301700125 5753830064648932 7996041434394256009 n

साथ ही मीडिया
इंटरव्यू के दौरान इतने बोल्ड तरीके से कपड़ो को कैरी करने को लेकर उर्फी जावेद से
पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी बॉडी बहुत कंफर्टेबल फील करती है। साथ ही
उन्होंने कहा कि अगर कभी कोई वार्डरोब मालफंक्शन हुआ भी तो उन्हें इससे कोई फर्क
नहीं पड़ता है। उर्फी अपने कपड़ो से तो लोगों को चौंकाती है ही, लेकिन इस बार तो
अपने जवाब से भी उन्होंने लोगों की बोलती बंद कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।