जूते से मारने की धमकी देने वालों को Urfi Javed ने दिया करारा जवाब, देखिए कैसे एक्ट्रेस ने बदला अवतार? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जूते से मारने की धमकी देने वालों को Urfi Javed ने दिया करारा जवाब, देखिए कैसे एक्ट्रेस ने बदला अवतार?

अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कोई जूते से ना मारे उर्फी

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के भी क्या कहने। उनके फैशन सेंस पर जितनी चर्चा हो वो कम है। एक्ट्रेस हर रोज़ कोई न कोई नया कारनामा करके सबको हैरान कर देती हैं। उनको अजीब कपडे पहनने में कोई भी टक्कर नहीं दे सकता। अब वो टीवी शोज के लिए नहीं बल्कि अपने कपड़ो के लिए जानी जा रही हैं। कई बड़े सेलिब्रिटीज और फैशन डिज़ाइनर अब उर्फी के आउटफिट्स पर कमेंट कर चुके हैं। इतना ही नहीं कई सितारों ने तो उनकी जमकर तारीफे भी की हैं। 
1689247267 297000551 147283057947630 7341537146790722813 n
हालांकि, लोगों को अभी भी उर्फी के कपड़ो से ऐतराज़ है। आये दिन इसी चक्कर में एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। कई लोग उन्हें इस दौरान गालियां देते हैं तो कई धमकी। वहीं, कुछ यूज़र्स तो उर्फी को जूते से मारने की बात भी कर चुके हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कोई जूते से ना मारे उर्फी को! दरअसल, अब एक्ट्रेस अपने एक नई अतरंगी अवतार के साथ वापिस आ चुकी हैं। 
1689247275 327351325 731157391716471 4646905269058328331 n
उन्होंने अपना नया एक्सपेरिमेंट किया है जिसका वीडियो उन्होंने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया। उर्फी कब किस चीज का इस्तेमाल कर अपनी ड्रेस डिजाइन करे लें ये कोई नहीं जानता। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक ऐसी चीज़ से ड्रेस बनाई है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आपको बता दें, उर्फी जावेद को उनकी ड्रेसेज़ की वजह से ही अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है। ऐसे में लोगों को एक नया मौका मिल गया है उन्हें आड़े हाथो लेने का। 

दरअसल, अब लोगों के तानों को सुनकर उर्फी के दिमाग में नया आइडिया आया और एक्ट्रेस ने ऐसी चीज से अपनी ड्रेस बना ली जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट वीडियो शेयर की है उसमे वो जूतों के फैब्रिक की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। इस बार उर्फी जावेद ने जूतों की ड्रेस बनाई है। वहीं, ऐसा कर के उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उन्हें जूते से मारने की बात कहते हैं। 

1689247296 335777751 227659856341810 8296581860131940044 n
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस एक ऑनलाइन डिलीवरी रिसीव करती हैं, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट कलर के जूते निकलते हैं। इसके बाद उर्फी उन जूतों को देखती हैं और उन्हें आईडिया आता है और वो इससे ड्रेस बना लेती हैं। अगले ही पल इस वीडियो में एक्ट्रेस जूतों की ड्रेस पहने नज़र आती है।एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस बार भी लोग उर्फी की क्रिएटिविटी देखकर हैरान रह गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।