बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जानी वाली उर्फी जावेद कब क्या कर जाए इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। दरअसल उर्फी कब किस लुक में प्रकट हो जाए यह कोई नहीं जानता। उर्फी हर बार कुछ ऐसा पहन कर आ जाती हैं। जिसकी शायद कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसे में अब उर्फी एक बार फिर नए अवतार में सामने आ गयी हैं। जहां उर्फी का ये लेटेस्ट लुक अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
दरअसल इन तस्वीरों में उर्फी जावेद का बेहद बोल्ड अवतार देखने को मिला। उनकी तस्वीरें देख जहां लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया तो वहीं पैपराजी उनसे हंसी-मजाक करते दिखाई दिये। इस दौरान उर्फी ने व्हाइट ड्रेस तो पहनी, लेकिन प्राइवेट पार्ट पर दो दिल लटकाए दिखाई दीं। उनके इस अतरंगी स्टाइल ने लोगों को हैरान कर दिया।
उर्फी जावेद ने ड्रेस के साथ रेड स्कार्फ भी पहना। उन्होंने एक स्कार्फ को सिर पर लपेटा और दूसरे स्कार्फ को हाथ में लपेटी दिखाई दीं। हालांकि उर्फी कैसे भी कपड़े पहन कर आ जाए एक्ट्रेस के चेहरे पर कॉन्फिडेंस की कमी कभी नहीं दिखती हैं। वो हमेशा ही पैपराजी को हसते और मुस्कुराते हुए ही पोज देती नजर आती हैं। वही अब उर्फी कोई तस्वीर अपलोड करे और उसपर यूजर्स कमेंट ना करे ऐसा कैसे ही मुमकिन हैं।
उर्फी जावेद को कुछ लोगों ने ‘बेशर्म औरत’ का भी टैग दिया। एक यूजर ने लिखा, “छी यार, ये पब्लिक प्लेस में ऐसे कैसे जा सकती है बेशर्म औरत।” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “हद्द है बेशर्मी की, फैशन के नाम पर नीच हरकतें।”
बता दे की यह पहली बार नहीं है जब उर्फी को इस तरह से ट्रोल किया जा रहा हैं। बल्कि उर्फी जब भी ऐसे अतरंगी कपडे पहन कर आती है यूजर्स उन्हें इसी तरह से ट्रोल करते हैं।