Urfi Javed ने शर्म की सारी सीमाओं को किया पार, फैशन के नाम पर बालों से ढके अपने प्राइवेट पार्ट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed ने शर्म की सारी सीमाओं को किया पार, फैशन के नाम पर बालों से ढके अपने प्राइवेट पार्ट्स

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबो-गरीब लुक को लेकर सुर्ख़ियों

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबो-गरीब लुक को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। दरअसल उर्फी जब भी कैमरे के सामने आती हैं। एक्ट्रेस अपने नए लुक से हर किसी का होश उड़ा देती हैं। वही सोशल मीडिया पर उर्फी अपने इन कपड़ो को लेकर खूब ट्रोल भी होती रहती हैं। ऐसे में उर्फी एक बार फिर अपने कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आ रही हैं। जिसकी चर्चा अब हर जगह होती हुई दिखाई दे रही हैं। 
1682939566 343258670 789910088950380 3067420505449308138 n
दरअसल उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर कर दिया हैं। जो शेयर होते के साथ ही जमकर वायरल होनी भी शुरू हो गयी हैं। दरअसल उर्फी अपने इस नए पोस्ट में शर्म की सारी सीमाओं को पार करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्फी जावेद टॉपलेस नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए बालों को चिपकाया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हैरी पॉटर।’ उर्फी जावेद का नया प्रयोग देखकर लोग हैरान रह गए हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के तमाम यूजर्स उर्फी जावेद की क्लास लगा रहे हैं। 

वही अब उर्फी के इस पोस्ट पर यूजर्स लगातर कमेंट का उर्फी को जमकर खरी-खोटी सुनते हुए नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘अब मुझे हेरफॉल का दुःख नहीं’, तो वही एक यूजर ने लिखा है की- ‘मैं तो हैरी पॉटर की फैन थी, पर अब ये देखने के बाद नफरत हो गयी हैं’ , वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है की- ‘गलती आपकी नहीं है, गलती मेरी है जो मैंने इंस्टाग्राम डाउनलोड किया।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर आपके पास कपड़े नहीं हैं तो मैं दे दूं।’ एक यूजर ने लिखा है,’ इसका मानसिक संतुलन हिल गया है।’ 
1682939613 342373556 1189945628376616 1152390890188068415 n
1682939629 1
1682939635 capture
1682939642 2
बता दे की बीते दिन भी उर्फी जावेद ने अपने फैंस का संडे बना दिया था। जहां उर्फी ने अपने अतरंगी वीडियो से अपने फैंस का दिल बना दिया था। जिसे देखने के बाद फैंस ख़ुशी से झूम उठे थे। उर्फी अपने कल के लुक में बैकलेस ड्रेस पहनी हुई थी और पहली फोटो में कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी थी। 
1682939654 322590289 152924384194569 7965181978194715955 n
वहीं, उन्होंने बालों को बांध रखा था और बालों में पीछे की तरफ एक छोटा से बैग लटका हुआ है। बता दे की उर्फी अपने हर एक पोस्ट को अपलोड करते के साथ ही उसपर जमकर ट्रोल होनी भी शुरू हो जाती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।