सेमी न्यूड होकर Urfi Javed ने दी दीवाली की बधाई, वीडियो देख गुस्से से लाल हुए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेमी न्यूड होकर Urfi Javed ने दी दीवाली की बधाई, वीडियो देख गुस्से से लाल हुए लोग

उर्फी के आउटफिट्स खबरों में रहते हैं और उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं। इस बीच

उर्फी जावेद अपने
अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी के
आउटफिट्स हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। अदाकारा की फोटोज और वीडियो सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल भी होते हैं। अपने अजीबों-गरीब फैशन की वजह से वह आए दिन
ट्रोलिग का शिकार होती हैं जिसका उर्फी पर कोई असर नहीं पड़ता है। एक बार उर्फी का
ऐसा व़ीडियो सामने आया है जिसमें वह टॉपलेस होकर सभी को दीवाली की बधाई दे रही
हैं।

1666510918 311617433 510842093881627 5501785238490759004 n

उर्फी जावेद ने
इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टॉपलेस नजर आ रही है। इस वीडियो
में उन्होंने सिर्फ नीचे लंहगा पहन रखा है और अपने एक हाथ से अपनी ब्रेस्ट को ढक
रहा है। वहीं सोफे पर बैठे हुए उर्फी अपने दूसरे हाथ से मिठाई खाती नजर आ रही हैं।
उनके सामने एक टेबल रखा दिख रहा है जिसमें कई सारे दिए जलते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना प्ले हो रहा है- आज जाने की जिद न करो। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, हैप्पी दीवाली एवरीवन। उर्फी का ये वीडियो सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन भी
दे रहे हैं और उर्फी को टॉपलेस को देख लोग उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं।

1666511006 8d259352 3bef 47a7 9c8e 7fdbad7d94da

1666511013 69e9c862 8c50 4696 948b 24a3eea1d32d

1666511021 6156cbe5 d5c3 4d6d 981d 771dd63e243b

वीडियो के कॉमेंट
सेक्सन में जहां लोग उर्फी की इस लुक को लेकर भद्दे कॉमेट्स कर रहे है तो कोई
एक्ट्रेस को खरी-कोटी सुना रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उर्फी इस तरह
त्यौहार का मजाक उड़ा रही हैं।
कुछ इंस्टा
यूजर्स ने कहा है कि दिवाली हिंदु धर्म से जुड़ा है
, ऐसे में ऐसे टॉपलेस होकर वीडियो शेयर करना, त्योहार का मजाक बनाना है। वैसे ऐसा पहली बार
नहीं है इससे पहले भी उर्फी कई बार अपनी टॉपलेस वीडियो और फोटो शेयर कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।