सांता बन उर्फी जावेद ने पहन लिए ऐसे कपड़े, फिर बोलीं- मांगो विश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांता बन उर्फी जावेद ने पहन लिए ऐसे कपड़े, फिर बोलीं- मांगो विश

छोटे परदे की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़ो को लेकर सुर्ख़ियों

छोटे परदे की फेमस फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़ो को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। उर्फी अपने कपड़ो को लेकर एक तरफ जहां वायरल हो रही है तो वही दूसरी तरह एक्ट्रेस को इसको लिए जमकर ट्रोल भी होना पड़ता हैं। ऐसे में अब क्रिसमस के इस खास मौके पर उर्फी पीछे कैसे रह सकती हैं। एक्ट्रेस ने सांता बन ऐसी कपड़े पहन ली जिसे देखने के बाद अब हर किसी के होश उड़ गए हैं। 
1671964155 278470861 160398533094017 7577248115268406614 n
दरअसल सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का क्रिसमस में अजीबो-गरीब सांता लुक अब तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमे एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने अनोखे कपड़ो से सबको सोच में डालने पर मजबूर कर दिया हैं। उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपने लुक का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी रेड कलर के लेदर की ड्रेस को कई जगह से कट्स लगाकर पहनी हुई हैं। 

उर्फी जावेद इस वीडियो में सुर्ख रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है। ये ड्रेस जंपसूट स्टाइल की है। लेकिन उसमें एक तरफ के पैर के साइड का कपड़ा मिसिंग है। इसके साथ ही एक्ट्रेस की ड्रेस में गले के साइड पर बड़ा सा कट लगा हुआ है। इतना ही नहीं ब्रालाइन के नीचे भी कपड़ा मिसिंग है। वही एक्ट्रेस का यह वीडियो देखने क्ले बाद ऐसा लग रहा है जैसे इसे दुबई में शूट किया गया हैं। 
1671964199 279483197 1140456360069103 3137964270103079510 n
वहीं लुक की बात करें तो अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी जावेद ने बालों को ओपन किया है साथ ही सटल मेकअप में नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘आपका सेंटा यहां पर है…कोई भी विश मांगिए.’ 
1671964214 289601468 997123820987360 7055336219220271271 n
ये कोई पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस इस तरह के ड्रेस में नजर आ रही हैं। बल्कि अक्सर एक्ट्रेस इस तरह का ड्रेस पहन लोगों का ध्यान अपने ओर आकर्षित करने की कोशिश करती रहती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।