राहुल वैद्य के ट्वीट पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, ‘नॉटी बलम’ गाने पर कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल वैद्य के ट्वीट पर उर्फी जावेद का फूटा गुस्सा, ‘नॉटी बलम’ गाने पर कह दी ये बात

कुछ दिन पहले राहुल वैद्य ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस ट्वीट को लोगों ने

रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ से हुई मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद लगातार अपने फैशन को लेकर आए दिन खबरों में बनीं रहतीं हैं। उर्फी का ड्रेसिंग सेंस हर किसी का अपनी तरफ ध्यान खींच ही लेता है। कईं बार वो अपने कपड़ो के लेकर ट्रोल होती नज़र आतीं है। तो कभी किसी मुद्दों की बातों पर ट्रोल हो जातीं हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस को इग्नोर कर पाना लोगो के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। इसी बीच सेलेब्स से लेकर आम जनता भी उनकी ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठा ही देते हैं। कई मौकों पर तो उर्फी जावेद भी चुप नहीं रहती हैं और इस बार उनके लपेटे में बिग बॉस 14 फेम और सिंगर राहुल वैद्य आ गए हैं।
1653552490 242271699 235857825163245 6506532113007664379 n
जानकारी के अनुसार बता दें, कुछ दिन पहले ही राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो देखी, जो मुझे मेरी पत्नी ने भेजी थी। मेरे शब्दों को ध्यान से सुन लो, ‘आने वाले समय में लोग फैशन और ट्रेंड के नाम पर कुछ भी फोटो को पोस्ट करने लगेंगे। इस ट्वीट को साक्षी के तौर पर सेव कर लेना। भगवान् हमें बचाए”। इसके बाद राहुल वैद्य के इस ट्वीट को लोगों ने उर्फी जावेद से जोड़ दिया था। और अब उर्फी ने राहुल वैद्य को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
1653552273 249494683 1496388887408963 5672105448962439857 n
दरअसल, हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य का एक नया गाना ‘नॉटी बलम’ रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में राहुल वैद्य के साथ टीवी एक्ट्रेस नायरा बनर्जी को देखा जा सकता है। इस गाने में दोनों साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रहें हैं।  दरअसल, राहुल वैद्य के इस गाने में नायरा बनर्जी समुंद्र के किनारे फिल्माए गए इस गाने में बिकिनी पहनी दिख रहीं है। जिसपर उर्फी जावेद ने निशाना साधा है।
1653552443 screenshot 1
1653552454 screenshot 2
बता दें, ‘नॉटी बलम’ का टीज़र इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, “अपने फायदे के लिए किसी औरत को सेक्सुअलाइज कर रहे हो लेकिन जब खुद वो इसे चुनती है या जो चाहे पहनती है, पोस्ट करती है तो यहीं चीज़ लोगों को परेशान करती है। हिपोक्रेसी”। इस इंस्टा स्टोरी के साथ ही उर्फी ने एक और स्टोरी में लिखा है, “मैं राहुल वैद्य को एक सिंगर के रूप में काफी पसंद करती थी लेकिन आपने अब सम्मान खो दिया है। आप एक सेक्सिस्ट हिपोक्रेसी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।