उर्फी जावेद ने फिर लिया चाहत खन्ना से पंगा, वीडियो शेयर कर बोली एक्स हस्बैंड के पैसे बॉयफ्रेंड पर लुटाना... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने फिर लिया चाहत खन्ना से पंगा, वीडियो शेयर कर बोली एक्स हस्बैंड के पैसे बॉयफ्रेंड पर लुटाना…

उर्फी जावेद अब अपने अतरंगी कपड़ो के साथ- साथ कैट फाइट को लेकर भी मशहूर होने लगी है।

उर्फी जावेद अब अपने अतरंगी कपड़ो के साथ- साथ कैट फाइट को लेकर भी मशहूर होने लगी है। कई एक्ट्रेसेस उर्फी के ड्रेसिंग सेंस की वजह से उन्हें ट्रोल कर चुकी है, जिसके बाद उर्फी का एक और रूप देखने को मिलता है। उर्फी कितनी बेबाक है इसका अंदाज़ा उनके कपड़ो से तो लगाया जा ही सकता है, लेकिन जब वो खुद के लिए लड़ने पर आती है तो उनका ये बेबाक अंदाज़ और भी उभरकर सामने आता है। 
1660036342 urfi 1
हाल ही मे चाहत खन्ना के साथ उर्फी की कैट फाइट देखने को मिली थी। जहां दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार किया था। वही अब लगता है कि उर्फी जावेद और चाहत खन्ना के बीच कैटफाइट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दोनों एक्ट्रेस के बीच आरोपों का दौर भी शुरू हो गया है। उर्फी जावेद ने कुछ वक़्त पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके ज़रिये उर्फी ने चाहत खन्ना पर निशाना साधते हुए कई संगीन आरोप लगाए हैं। 
1660036412 yyyy
आपको बता दे कि बीते दिनों पहले उर्फी जावेद कि येलो ड्रेस में एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद चाहत खन्ना ने उनके फैशन सेंस को लेकर उर्फी को काफी भला बुरा कह दिया। हालांकि इसके बाद उर्फी ने भी चाहत पर पलटवार किया था। लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी ने वही ड्रेस पहन रखी है, जिसकी वजह से चाहत से उनकी कहा सुनी शुरू हुई थी। 

इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना पर निशाना साधते हुए कई संगीन आरोप लगाए हैं। उर्फी ने लिखा, ”कपड़े पहनने का ये क्या घिनौना तरीका है उर्फी? अपनी-अपनी चाहत होती है यार। सोसाइटी के हिसाब तो तलाक कर लेना, अपने एक्स हसबैंड का पैसा अपने नए बॉयफ्रेंड पर लुटाना गलत बात होती है। लेकिन करने वाले करते हैं यार।”

1660036430 174444831 807932726771814 8820729218703989863 n
आपको बता दे, इस कैप्शन को देखकर उर्फी के फैंस उनके और भी दीवाने हो गए है। हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। लेकिन मज़ा तो तब आएगा जब इस वीडियो पर चाहत खन्ना की तरफ से कोई रिएक्शन आएगा। लेकिन अभी तक उर्फी की इस हरकरत पर चाहत खन्ना की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं आया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।