वेटरन एक्टर विक्रम गोखले को लेकर हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि उनकी हालत नाज़ुक है। इतना ही नहीं एक्टर कोमा में है और छूने पर भी उनकी बॉडी रिस्पांस नहीं कर रही। जिसके बाद एक्टर को वेंटीलेटर पर रखा गया। विक्रम गोखले के परिवार ने भी इस खबर पर मुहर लगाई थी। एक्टर की पत्नी ने अपने बयान में खुलासा किया था कि उनके मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए और उनकी कंडीशन काफी सीरियस है।
वहीं अब विक्रम गोखले की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों कि मानें तो हिंदी और मराठी सिनेमा का बड़ा नाम बनकर उभरे विक्रम गोखले अब पहले से बेहतर हैं। हालांकि वो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए। आपको बता दें, 15 दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एक्टर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
ये खबर बाहर आते ही एक्टर के दोस्त और फैंस उनकी सेहत में सुधार की कामना कर रहे थे। लगता है भगवान ने सबकी प्रार्थना सुन ली, शायद इसी वजह से अब उनमे इम्प्रूवमेंट दिखाई दे रही है। ऐसे में विक्रम गोखले की तबीयत को लेकर अस्पताल ने अपडेट दिया है, जिसके बाद अब सभी लोग राहत की सांस ले सकेंगे।
रिपोर्ट्स का कहना है कि एक्टर विक्रम गोखले की सेहत में सुधार आ रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी आंखें खोली और अपने शरीर के अंगों को भी हिलाया। उनका ब्लड प्रेशर और उनकी हार्ट बीट भी नार्मल है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले 48 घंटों में उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया जाएगा।
आपको बता दें, पहले जिस तरह से उनकी तबियत को लेकर खबर आई थी उससे उनके ठीक होने की उम्मीद कम ही नज़र आ रही थी। लेकिन अब हॉस्पिटल से आए इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि विक्रम गोखले जल्द ही ठीक हो जाएंगे।