विक्रम गोखले को लेकर हॉस्पिटल से आई खबर, 48 घंटे बाद होगा एक्टर को वेंटिलेटर से हटाने पर फैसला! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विक्रम गोखले को लेकर हॉस्पिटल से आई खबर, 48 घंटे बाद होगा एक्टर को वेंटिलेटर से हटाने पर फैसला!

अब विक्रम गोखले की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों कि मानें तो हिंदी

वेटरन एक्टर विक्रम गोखले को लेकर हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि उनकी हालत नाज़ुक है। इतना ही नहीं एक्टर कोमा में है और छूने पर भी उनकी बॉडी रिस्पांस नहीं कर रही। जिसके बाद एक्टर को वेंटीलेटर पर रखा गया। विक्रम गोखले के परिवार ने भी इस खबर पर मुहर लगाई थी। एक्टर की पत्नी ने अपने बयान में खुलासा किया था कि उनके मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए और उनकी कंडीशन काफी सीरियस है। 
1669368239 capture
वहीं अब विक्रम गोखले की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों कि मानें तो हिंदी और मराठी सिनेमा का बड़ा नाम बनकर उभरे विक्रम गोखले अब पहले से बेहतर हैं। हालांकि वो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए। आपको बता दें, 15 दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एक्टर को पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 
ये खबर बाहर आते ही एक्टर के दोस्त और फैंस उनकी सेहत में सुधार की कामना कर रहे थे। लगता है भगवान ने सबकी प्रार्थना सुन ली, शायद इसी वजह से अब उनमे इम्प्रूवमेंट दिखाई दे रही है। ऐसे में विक्रम गोखले की तबीयत को लेकर अस्पताल ने अपडेट दिया है, जिसके बाद अब सभी लोग राहत की सांस ले सकेंगे।
1669368411 whatsapp image 2022 11 25 at 1.56.32 pm
रिपोर्ट्स का कहना है कि एक्टर विक्रम गोखले की सेहत में सुधार आ रहा है। साथ ही उन्होंने अपनी आंखें खोली और अपने शरीर के अंगों को भी हिलाया। उनका ब्लड प्रेशर और उनकी हार्ट बीट भी नार्मल है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अगले 48 घंटों में उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया जाएगा।
आपको बता दें, पहले जिस तरह से उनकी तबियत को लेकर खबर आई थी उससे उनके ठीक होने की उम्मीद कम ही नज़र आ रही थी। लेकिन अब हॉस्पिटल से आए इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि विक्रम गोखले जल्द ही ठीक हो जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।