उर्फी जावेद अब कभी नहीं जा सकेंगी दुबई? जानिए आखिर क्या है इसके पीछे का कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद अब कभी नहीं जा सकेंगी दुबई? जानिए आखिर क्या है इसके पीछे का कारण

एक्ट्रेस को अब चिंता सता रही है कि वो कभी दुबई ट्रेवल नहीं कर पाएंगी। आपको बता दें,

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद एक मुश्किल में पड़ गई हैं। लेकिन ये मुश्किल कोई पुलिस कंप्लेंट या वॉर्डरोब मालफंक्शन नहीं बल्कि कुछ और है। जिसका ज़िक्र अब खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। आपको बता दें, उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैशन सेंस के साथ-साथ वहां अपने तीखें बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। 
1669356034 urfi javed 165302832300
अक्सर उर्फी इंस्टाग्राम पर फैंस संग अपनी लाइफ से जुडी अपडेट भी शेयर करती हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी एक परेशानी का भी ज़िक्र किया है। दरअसल, एक्ट्रेस को अब चिंता सता रही है कि वो कभी दुबई ट्रेवल नहीं कर पाएंगी। अगर आपको ये सुनकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी जावेद को दुबई में बैन कर दिया गया है या उनके दुबई न जा पाने के पीछे उनके छोटे कपड़े है तो आप गलत हैं। 
1669356104 313202962 180226857891665 7132387149821803680 n
इसकी वजह तो कुछ और ही है जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया। आपको बता दें, उर्फी जावेद के यूएई न जा पाने के पीछे जो कारण है वो उनके कपड़े नहीं बल्कि उनका नाम है। दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने पासपोर्ट पर अपना नाम उर्फी कर दिया है। जिसका मतलब है कि उन्होंने पासपोर्ट से अपना सरनेम हटा दिया है और इसी के चलते अब वो कभी दुबई नहीं जा पाएंगी। 
1669356122 ban
जिसकी जानकारी देते हुए उर्फी ने लिखा, ‘मेरा ऑफिशियल नाम सिर्फ उर्फी है, कोई सरनेम नहीं है और अब मैं दुबई नहीं जा सकती।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘यूएई में बिना सरनेम के ट्रैवेलर्स को ट्रेवल करने की इजाज़त नहीं है।’

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वो पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा उर्फी अपने कपड़ों की वजह से हर रोज़ सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सबको हैरान कर दिया था जब वो बस 2 गिलास की मदद से अपने प्राइवेट पार्ट्स को छिपाती नज़र आई थीं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।