कड़कड़ाती ठंड में टॉपलेस हुई Uorfi Javed, नेकलेस से बदन ढक दिए कातिलाना पोज तो हो गई ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कड़कड़ाती ठंड में टॉपलेस हुई Uorfi Javed, नेकलेस से बदन ढक दिए कातिलाना पोज तो हो गई ट्रोल

फैशन आइकॉन उर्फी जावेद ने एक बार फिर लोगों को काम पर लगा दिया है। जो- जो खाली

फैशन आइकॉन उर्फी जावेद ने एक बार फिर लोगों को काम पर लगा दिया है। जो- जो खाली बैठा था अब उसके पास एक नया काम आया है, जो है सोशल मीडिया पर उर्फी को ट्रोल करना। दरअसल, अब एक्ट्रेस ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है और जैसा की सभी जानते हैं जब भी उर्फी कुछ पोस्ट करती हैं तो सनसनी मच ही जाती है। ऐसे में उर्फी का नया लुक देख अब एक बार फिर हंगामा हो गया है। 
1672386360 313375877 417797690551757 6771073977226943616 n
जिस तरह टॉपलेस होकर अब उर्फी ने अपना नया वीडियो बनाया उसकी वजह से वो एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी ये वीडियो इतना बोल्ड है कि लोगों को हजम नहीं हो पा रहा। अब ट्रोलर्स सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद की इज़्ज़त की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उन्हें गालियां दे रहे हैं। दरअसल, इस कड़कड़ाती ठंड में उर्फी का टॉपलेस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। 
1672386413 prod urf7i 240627422 3987305541379550 2695455253748085789 n 1656502359493
एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर आग लगा ही दी। अपने बदन पर डायमंड स्टोन से बने एक लंबे नेकलेस को चिपकाकर उन्होंने जो सेक्सी पोज़ दिए हैं, उनसे कुछ सोशल मीडिया यूजर्स घायल हो गए। इस नेकलेस के साथ उर्फी ने ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट पहनी हैं, जिसमे साइड कट है। इसके अलावा उनके बाल भी काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। उनका ग्लिटरी मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत दिखा रहा है। 

वहीं, उनका ये वीडियो अब कुछ लोगों को मदहोश कर रहा है, तो कुछ गुस्से में अपने सिर के बाल नोच रहे हैं। लेकिन कुछ भी हो उर्फी जावेद ने इस बार भी लाइमलाइट लूट ही ली। भले ही वों ट्रोलर्स के निशाने पर हो मगर सबकी निगाहें तो उर्फी पर ही टिकी हैं। 

1672386338 urfi 1
ऐसे में ये वीडियो इस वक़्त सोशल मीडिया पर वायरल होता नज़र आ रहा है। साथ ही यूजर्स उर्फी के नए लुक पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। साल के आखिर में भी एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।