देशभर में आज होली के रंगो के साथ दुनिया रंगती दिखाई दे रही हैं। हर एक व्यक्ति आज अपने घरवालों संग इस त्यौहार का लुफ्त उठा रहा हैं। ऐसे में बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी जगत तक हर जगह होली के रंग महकते दिखाई दे रहे हैं। ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारे भी इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं।
ऐसे में फैशन इन्फ्लूंसर उर्फी जावेद भला कहा इन रंगो से दूर रहने वाली थी। उन्होंने भी होली खेलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके सामने आते ही इंटरनेट पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल होना शुरू हो गया। जैसा की सभी जानते भी हैं कि उर्फी हर मौके पर एक यूनिक लुक अपनाती हैं और होली के मौके पर भी उन्होंने एक नया लुक क्रिएट किया है जिसको देश हड़कंप मचा हुआ हैं।
होली पर सामने आया उर्फी का अनोखा लुक
होली के बेहद ही खास मौके पर उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह होली खेलती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी व्हाइट कलर की बिकिनी में होली सेलिब्रेट करती दिखाई दे रही हैं। उनका यूँ होली के मौके पर बिकिनी पहनना काफी अलग ड्रेसिंगकोट क्रीट कर रहा है, जिसे उन्होंने एक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया है। लेकिन इन सबके बीच खास बात तो ये है कि उन्होंने वो स्कर्ट कमर से नहीं बल्कि थाई से पहन रखी है। उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को ‘नसीब अपना अपना’ की हीरोइन की तरह बना रखा है। और साथ ही कम मेकअप और बोल्ड लुक में वह रंगों के साथ खेलती हुई हॉट लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए उर्फी ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं।
ट्रोलर्स का निशाना बनी उर्फी जावेद
जहा उर्फी ने अपने इस होली ऑउटफिर को दिखाकर सबको शॉक्ड कर दिया तो वही अब उर्फी अपने इन कपड़ों की वजह से ट्रोल भी होना पड़ रहा है। जिसमे एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, “अरे बहन सूट पहनकर सुंदर लगती हो, ये क्या बन गई हो कबाड़न.” एक अन्य यूजर ने कहा, “कोई सेंस है इस ड्रेस में? चलोगी कैसे? या बस पोज देकर खड़े रहना है.” कई उनके ड्रेसिंग सेंस पर भी सवाल उठाते नज़र आ रहे हैं।
फैशन के लिए छायी रहती हैं सुर्खियों में
आज उर्फी जावेद एक ऐसा नाम बन चुकी हैं जिसे फैशन की दुनिया में हर एक बड़े से बड़ा व्यक्ति जनता हैं। वह एक से बढ़कर एक कपड़े पहनती हैं, जिसे वह खुद ही डिजाइन करती हैं। रिवीलिंग ड्रेस से लेकर सेफ्टी पिन और क्लोथ पिन जैसी ड्रेसेस पहनने तक, उर्फी ने ऐसे-ऐसे आउटफिट तैयार कर उन्हें केरी किया हैं कि सब उन्हें देख कर हैरान रह चुके हैं,
लेकिन हैरान करती हुई उर्फी कई बार ट्रोल भी हुई हैं, साथ ही साथ उन्हें इससे काफी फायदा भी मिला। पहचान मिली तो बड़े-बड़े डिजाइनर्स के साथ वह बतौर मॉडल काम कर रही हैं और आये दिन उनकी पार्टीज का हिस्सा बनती नज़र आती हैं। अबू-संदीप से लेकर अनाइता श्रॉफ, अदजानिया तक उर्फी अब फैशन की दुनिया में नामी लोगों के साथ जुड़ चुकी हैं।