सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज से सोशल मीडिया पर जानी जाती है। अपने अजीबों-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी अपनी ड्रेस को लेकर हर दिन ट्रॉल्लिंग का शिकार होते हुए दिखाई देती है। हलाकि ट्रॉल्लिंग और उर्फी का भी मानों जैसे दमन चोली जैसा नाता हो। फिर भी उर्फी ट्रोलर्स से कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ता।
अपने आउट फिट से हर दिन एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी ने इस बार अपनी इस ड्रेस से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो को एक्ट्रेस ने फैशन इन्फ्लुएंसर नील रनौत के साथ कोलाब किया है। दोनों ने एक पेड़ से प्रेरित होकर इस ड्रेस को बनाया है वही इसके बनाने के पीछे लगे एफर्ट्स की वीडियो उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
वही बात करे इस वीडियो की तो उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो में वो घास-फूस, पत्ते और झाड़ियों के आउट फिट बनती हुई नजर आ रही है साथ ही इस वीडियो में उन्होंने अपने इस ड्रेस की मेकिंग के पूरे प्रोसेस को दिखाया है। इस वीडियो को शेयर कर उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा से ही नील के साथ काम करा चाहती थी उनका कॉन्फिडेंस नेक्स्ट लेवल का है! यहाँ तक की वो बिना किसी पैसे या सोर्स के अपने गांव की अवेलेबिलिटी से ड्रेस बनाई और उनको दी। आगे उर्फी ने लिखा कि अब ये देश के सबसे बड़े डिज़ाइनर के लिए काम कर रहे है, इसी के साथ अपनी क्रिएटिविटी से हर दिन अबू जानी और संदीप खोंसला मुझे हैरान करते है।
सामने आई इस वीडियो पर उर्फी जावेद बेहद ट्रॉल्लिंग का शिकार होती दिखाई दे रही है। इस घास-फूस वाली ड्रेस में उर्फी जावेद जमकर अदाएं बिखेरती हुई भी दिखाई दी। इसी के साथ एक बार फिर अपनी इस ड्रेस को लेकर उर्फी ट्रॉल्लिंग का शिकार होती दिखाई दी इसी के साथ उर्फी की इस पोस्ट पर यूजर मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दिए।
वही एक यूजर ने कमेंट किया कि हमे सभी आर्टिस्ट की रेस्पेक्ट करनी चाहिए, एक और यूजर ने कहा- काफी अलग और खूबसूरत कपड़े! एक अन्य यूजर ने लिखा सबसे अलग.. वही एक और यूजर ने लिखा- अब बस झिंगा लाला हू बोलना बाकी है.. अब ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं होगी! वहीं एक यूजर ने लिखा, “ दीदी पुदिना कितने का दिया? इसी के साथ एक यूजर ने लिखा उर्फी से ज्यादा गालिया इस डिज़ाइनर को देनी चाहिए.. एक अन्य यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया- ‘जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी’।