'अब झिंगा लाला हू-हू बोलना बाकी है'! घास-फूस से बदन छिपाकर निकली Urfi Javed हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अब झिंगा लाला हू-हू बोलना बाकी है’! घास-फूस से बदन छिपाकर निकली Urfi Javed हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार

अपने आउट फिट से हर दिन एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी ने इस बार अपनी इस ड्रेस से सबको

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज से सोशल मीडिया पर जानी जाती है। अपने अजीबों-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी अपनी ड्रेस को लेकर हर दिन ट्रॉल्लिंग का शिकार होते हुए दिखाई देती है। हलाकि ट्रॉल्लिंग और उर्फी का भी मानों जैसे दमन चोली जैसा नाता हो। फिर भी उर्फी ट्रोलर्स से कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ता।
1690609929 328675738 511193881125113 2009924126202054346 n
अपने आउट फिट से हर दिन एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी ने इस बार अपनी इस ड्रेस से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो को एक्ट्रेस ने फैशन इन्फ्लुएंसर नील रनौत के साथ कोलाब किया है। दोनों ने  एक पेड़ से प्रेरित होकर इस ड्रेस को बनाया है वही इसके बनाने के पीछे लगे एफर्ट्स की वीडियो उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
1690609949 screenshot 14
वही बात करे इस वीडियो की तो उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है इस वीडियो में वो घास-फूस, पत्ते और झाड़ियों के आउट फिट बनती हुई नजर आ रही है  साथ ही इस वीडियो में उन्होंने अपने इस ड्रेस की मेकिंग के पूरे प्रोसेस को दिखाया है। इस वीडियो को शेयर कर उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा से ही नील के साथ काम करा चाहती थी उनका कॉन्फिडेंस नेक्स्ट लेवल का है! यहाँ तक की वो बिना किसी पैसे या सोर्स के अपने गांव की अवेलेबिलिटी से ड्रेस बनाई और उनको दी। आगे उर्फी ने लिखा कि अब ये देश के सबसे बड़े डिज़ाइनर के लिए काम कर रहे है, इसी के साथ अपनी क्रिएटिविटी से हर दिन अबू जानी और संदीप खोंसला मुझे हैरान करते है।
1690609968 361094149 298093976032678 6590342142287866433 n
सामने आई इस वीडियो पर उर्फी जावेद बेहद ट्रॉल्लिंग का शिकार होती दिखाई दे रही है। इस घास-फूस वाली ड्रेस में उर्फी जावेद जमकर अदाएं बिखेरती हुई भी दिखाई दी। इसी के साथ एक बार फिर अपनी इस ड्रेस को लेकर उर्फी ट्रॉल्लिंग का शिकार होती दिखाई दी इसी के साथ उर्फी की इस पोस्ट पर यूजर मजेदार कमेंट करते हुए दिखाई दिए। 
1690609977 screenshot 1
1690609982 screenshot 2
1690609986 screenshot 3
1690609999 screenshot 5
1690610004 screenshot 6
1690610009 screenshot 7
1690610013 screenshot 8
1690610026 screenshot 4
वही एक यूजर ने कमेंट किया कि हमे सभी आर्टिस्ट की रेस्पेक्ट करनी चाहिए, एक और यूजर ने कहा- काफी अलग और खूबसूरत कपड़े! एक अन्य यूजर ने लिखा सबसे अलग.. वही एक और यूजर ने लिखा- अब बस झिंगा लाला हू बोलना बाकी है.. अब ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं होगी! वहीं एक यूजर ने लिखा, “ दीदी पुदिना कितने का दिया? इसी के साथ एक यूजर ने लिखा उर्फी से ज्यादा गालिया इस डिज़ाइनर को देनी चाहिए.. एक अन्य यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया- ‘जिसे-जिसे सब्जी लेनी हैं यहां से ले लो सस्ती मिल जाएगी’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।