Urfi Javed की बिगड़ी तबीयत, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर खुद को बताया बत्तख? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Urfi Javed की बिगड़ी तबीयत, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर खुद को बताया बत्तख?

फैशन दुनिया का सितारा उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। बता दे

फैशन दुनिया का सितारा उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती है। बता दे अपने अनोखे ऑउटफिर का जादू चलाने वाली उर्फी इन दिनों लाइम लाइट में बनी हुई है। जहा उर्फी अपने फैशन सेन्स से हर किसी को मदहोश कर देती है वही अब उर्फी को किसी की नजर लग गई है। 
1681717068 277439757 640817057011645 753357687081982346 n
उर्फी जावेद इन दिनों अपनी बीमारी के चलते जुंझ रही है।  साथ साथ उर्फी अपने फैंस को अपनी बीमारी का अपडेट लगातार देती रहती है। वही उर्फी ने हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर शर की है इस फोटो में उर्फी ने अपनी बिगड़ी तबीयत का हाल बताया है। उर्फी ने बताया कि तबयत ख़राब होने की वजह से उनके होठ का क्या हाल हो गया है?
1681717118 d5aec9dd8b16796d467e50a643034f8e1681706892339454 original
साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी तबयत का हाल बताते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इंस्टा स्टोरीज पर उर्फी ने अपने होठों के आठ सेल्फी ली है और फैंस को बताया की उनके होंठ काफी सूजे हुए है। उन्होंने उन्होंने कोविड टेस्ट भी कराया है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कैप्शन में अपना हाल बयां किया है. उन्होंने लिखा, “जब मैं बीमार होती हूं तो मेरे साथ ये होता है। मेरे होंठ बत्तख जैसे सूज जाते हैं। कोविड है या वायरल आज पता चलेगा”।
1681717098 271346153 273077188144696 5198512546500708457 n
जैसा की सभी जानते है कि उर्फी अपने ऑउटफिट्स के चलते लगातार सुर्खियों में रहती है साथ ही एक्ट्रेस ट्रॉल्लिंग का शिकार होती भी नजर आती है। वही कपड़ों को लेकर लगातार नेटिजंस उन्हें ट्रोल करते है तो कभी खरी कोटि सुनते है। जिसके चलते हर बार एक्ट्रेस सुखियों में छाई रहती है।
1681717108 283096314 729439101571560 150595828158915487 n
वही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो उर्फी फैशन इंडस्ट्री में धमाल मचने से पहले कई टीवी शोज में काम कर चुकी है, जैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है, ‘बिग बॉस ओटीटी’, ‘बेपनाह’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।