सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने अब एक बार फिर लोगों को हैरत में डाल दिया है। अब फैशन आइकन बनी उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख आपका भी दिल मुंह से बाहर आ जाएगा। दरअसल, कुछ देर पहले उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ब्रेकफास्ट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। लेकिन नाश्ता करते हुए एक्ट्रेस कुछ ज़्यादा ही बोल्ड हो गईं और उनके इस वीडियो ने लोगों का सारा ध्यान अपनी ओर खिंच लिया।
वैसे भी सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी जावेद के पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं ताकि वो उन्हें ट्रोल कर सकें। दरअसल, अब तक एक्ट्रेस इतनी अतरंगी चीज़े कर चुकी हैं कि सब यही सोचते हैं कि इस बार क्या अलग होने वाला है। वही उर्फी भी हर बार पहले से ज़्यादा बोल्ड होकर अपना अलग अंदाज़ दिखा ही देती हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
अब जो वीडियो सामने आया है उसमे उनका बेबाक अंदाज हर किसी के होश उड़ा देगा। दरअसल, इस बार उर्फी ने अपने बदन को नाश्ते की प्लेट और जूस के गिलास के छिपाया है। एक बार फिर उर्फी वीडियो में टॉपलेस होकर बैठी हुई हैं। उन्होंने अपने एक हाथ में पैन केक से भरी प्लेट पकड़ी हुई है, तो वहीं दूसरे हाथ में जूस का गिलास नज़र आ रहा है। कपड़े उन्होंने भले ही न पहने हो लेकिन गले में खूबसूरत नेकलेस पहनना उर्फी नहीं भूली।
इस वीडियो में उर्फी कातिलाना पोज़ देती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं, उर्फी जावेद के इस वीडियो पर लोगों के मज़ेदार तो कुछ कड़वे कमेंट देखने को मिल रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूज़र ने उर्फी के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘जब इतना ही शोक है नंगी होने का, तो ऐसे ही चलना रोड पर भी, पूरे सोशल मीडिया ने नंगेपन की वीडियो तो देख रखी है तेरी, फिर ये कप और प्लेट का क्या मतलब है? अभी भी वक़्त है सुधर जा तू, वरना तेरे ऊपर बहुत ही बड़ा अज़ाब आएगा।’ तो कोई बोला, ‘हे मां माता जी।’
वहीं एक शख्स ने कमेंट किया, ‘हाय हाय ये मज़बूरी, लाइक कमेंट फॉलोअर्स के लिए।’ तो एक यूज़र ने लिखा, ‘अगर अफ़ग़ानिस्तान के पठान भाई इसको देख ले और उनको पता लगे ये मुस्लिम है तो उनको हार्ट अटैक आ जाएगा।’ तो किसी ने पूछा, ‘ये फैशन है??? इस प्लेट और गिलास को पकड़ के कहा-कहा जाने वाली हो मैडम।’ तो किसी ने उन्हें फैशन के नाम पर न्यूडिटी फ़ैलाने के लिए फटकार भी लगाई।