घर में नेकेड होकर घूमती हैं Uorfi Javed, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा,बोली- 'मैं नंगी घूमती हूं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घर में नेकेड होकर घूमती हैं Uorfi Javed, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा,बोली- ‘मैं नंगी घूमती हूं’

बॉलीवुड की अतरंगी फैशन डिज़ाइनर कही जाने वाली उर्फी जावेद आज अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस और अपने उटपटांग कपड़ो के लिए जानी जाती हैं। जहां उर्फी आए दिन पैपराजी के सामने कभी कंघी से बने हुए कपडे तो पिज़ा का इस्तेमाल कर ड्रेस बना लेती हैं। वही उर्फी अपने अद्भुत ड्रेस के साथ-साथ अपने कंट्रोवर्सियल बयान को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। जहां उर्फी के बाहर घूमने वाले कपड़े तो हम फिर भी देख लेते हैं। लेकिन उर्फी अपने घर में किस तरह से रहती हैं ये सुनकर तो आपको भी जोरदार शॉक लगने वाला हैं।

image 1306606

दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कुछ चौकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। जिसे सुनने के बाद आपको भी अपने कानों पर यकीन पर पाना मुश्किल हो जाएगा। इंटरव्यू में जब उर्फी से पूछा गया कि वे ऑफ कैमरा कैसे रहती हैं तो एक्ट्रेस ने कहा कि वे नेकेड रहती हैं। उर्फी ने कहा, ‘नेकेड, मैं नेकड रहती हूं। मैं घर पर कुछ नहीं पहनी हूं। मैंने 3 कमरे का घर इसीलिए तो लिया, इतना महंगा। मैं घर पर कपड़े ही नहीं पहनती हूं.’

image 9327593

उर्फी जावेद आगे कहती हैं, ‘क्या है कि पहले किराए का घर था इतने रूममेट्स थे। एक रूम में 8-10 लड़कियां, अब मैंने बड़ा घर ले लिया है। अब मैं नंगी घूमती हूं। मैं घर नहीं बाहर भी नंगी घूमती हूं। मैं पायजामा सिर पर पहनती हूं, टीशर्ट नीचे पहनती हूं.’ उर्फी ने इस दौरान यह भी कहा कि वे जल्द ही ब्रेस्ट सर्जरी करा सकती हैं। बता दें कि इससे पहले उर्फी लिप्स सर्जरी करा चुकी हैं।

image 6308733

बता दे की उर्फी ने हाल ही में 3BHK फ्लैट खरीदी हैं। जहां उन्होंने अपने नयी घर की पूजा भी कराई थी। वही इस दौरान उर्फी की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी।

image 7843476

जिसमें उर्फी को एक शख्स के साथ पूजा करते हुए देखा गया जिसके बाद दावा किया जाने लगा कि एक्ट्रेस ने चोरी-छिपे सगाई कर ली है। वहीं इससे पहले उर्फी ने प्रतीक सहजपाल के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाकर मत्था टेका था। हालांकि उर्फी का अब ये कंट्रोवर्सियल तेजी से वायरल हो रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।