उर्फी जावेद ने अपनी बीमारी पर किया खुलासा, हॉस्पिटल के बेड से सामना आया एक्ट्रेस का वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद ने अपनी बीमारी पर किया खुलासा, हॉस्पिटल के बेड से सामना आया एक्ट्रेस का वीडियो

खबर आई है कि उर्फी बीमार हैं और अब हॉस्पिटल के बेड से उनका नया वीडियो सामने आया

उर्फी जावेद हर रोज़ अपने कपड़ो से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक नया वीडियो पोस्ट किया था जिसे देख लोगों को समोसे की याद आ गई। वहीं, अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार वो अपने लुक की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, अब खबर आई है कि उर्फी बीमार हैं और अब हॉस्पिटल के बेड से उनका नया वीडियो सामने आया है। 
1671441577 297707153 607077057433196 6154927821656508127 n
दरअसल, इस वक़्त उर्फी दुबई गई हुई हैं लेकिन उनका आधे से ज़्यादा ट्रिप तो बीमारी में निकल गया। जिसके बाद अब उन्होंने हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर से अपना इलाज़ करवाना सही समझा। लेकिन उर्फी के बीमार होने की खबर उनके फैंस के लिए टेंशन पैदा कर रही है। हर कोई चिंता में आ गया है कि आखिर उर्फी को हुआ क्या?
1671441524 urfi javed 15
तो आपको बता दें, उर्फी को एक बीमारी ने पकड़ लिया है, जिसके बार में खुद उर्फी ने बताया है। वीडियो में उर्फी जावेद अस्पताल के बेड पर बैठी अपनी बीमारी के बारे में बात कर रही हैं। लेकिन इसी बीच डॉक्टर उनको कुछ भी बोलने से मना कर देते हैं। दरअसल, उर्फी को लैरिंजाइटिस नाम की बीमारी हुई है। इस बीमारी में वोकल कॉर्ड्स में सूजन आ जाती है, जिससे आवाज दब जाती है। ऐसे में जब इंसान बोलने की कोशिश करता है तो सिर्फ फुसफुसाहट या चीख ही निकलती है। 

आपको बता दें कि जुकाम या किसी फ्लू की वजह से भी गले में सूजन हो जाती है और ये कोई सीरियस बीमारी नहीं है। इसका इलाज कर इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। शायद यही वजह है कि वीडियो में उर्फी को डॉक्टर ने बोलने से मना कर दिया था क्योंकि ऐसे जबरदस्ती बोलने से वोकल कॉर्ड्स को नुकसान हो सकता है। 

1671441567 e4pegbqveayp ey
तो अब फैंस को उर्फी के लिए घबराने की ज़रूरत नहीं है। उन्हें कोई सीरियस बीमारी नहीं है। वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी और फिर से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।