साड़ी में कुछ यूँ विदेशी तड़का लगती नज़र आयी Uorfi Javed, हॉलीवुड डीवा से कम नहीं हैं फैशन इन्फुलेंसर उर्फी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साड़ी में कुछ यूँ विदेशी तड़का लगती नज़र आयी Uorfi Javed, हॉलीवुड डीवा से कम नहीं हैं फैशन इन्फुलेंसर उर्फी

फैशन इन्फुलंसर उर्फी जावेद को फिर एक बार शांतनु निखिल के स्टोर लांच में अपने नई स्टाइल को

फैशन की हो और ज़ुबा पर उर्फी जावेद का नाम ना आये ऐसा होना तो लगभग नामुमकिन ही हैं। अपने फैशन से हर एक को दीवाना बनाने वाली उर्फी जावेद अब फैशन की दुनिया का एक नायब सितारा बन चुकी हैं कि अब उनका नाम मोस्ट सर्चड वीमेन से लेकर फैशन इन्फुलेंसर की लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई पड़ता हैं। आज कई बड़े फैशन डिज़ाइनर के साथ उर्फी का उठना-बैठना हैं वह उनके डिज़ाइन तक को प्रोमोट करती नज़र आती हैं। वही उर्फी आज फिर एक बार अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नज़र आई हैं। 
1679119204 screenshot 3
फिर एक बार अपने नायाब स्टाइल के साथ उर्फी जावेद सबके सामने हाजिर हो चुकी हैं जहां पर उनका कातिल अंदाज हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है इतना ही नहीं उनका ये स्टाइल भी हर बार की तरह कुछ इस बार भी खुद को काफी डिफरेंट दिखता हुआ नज़र आया हैं। 
स्टोर ओपनिंग में लगी कातलाना 

बीती रात फैशन इन्फुलंसेर उर्फी जावेद को शांतनु निखिल के स्टोर की ओपनिंग में शिरकत लेते हुए स्पॉट किया गया। जहां पर उन्हें काली साड़ी पहने देखा गया इस साड़ी में उनका लुक बेहद सिज़लिंग और ग्लैमरस था साथ ही इस साड़ी को पहनने का जो तरीका उर्फी ने अपनाया वो शायद ही आपने पहले कभी किसी एक्ट्रेस या मॉडल को अपनाते हुए देखा होगा। इस साड़ी में उर्फी एक दम कमाल बेमिसाल नज़र आई। साड़ी को पहनने का तरीका इस बार इतना एक्सट्रीम था कि वह मौजूदा हर एक इंसान की नज़र उन पर से हैट ही नहीं पाई। 
ट्रेडिशन लुक में भी डाला ग्लैमर का तड़का 
1679119214 screenshot 6
उर्फी का ये लुक बेशक ट्रेडिशनल अटायर में काउंट हो लेकिन उनका इसे पहनने का तरीका पूरा मॉडर्न टच देता नज़र आ रहा हैं। अपने इस ट्रेडिशनल लुक को अपनाते हुए उर्फी जावेद ने माथे पर मांग टीका और ब्लैक साड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने ब्लैक स्ट्रिप को ही स्टोन्स लगाते हुए ब्लाउज में कन्वर्ट कर लिया जोकि अबतक के सभी एक्सपेरिमेंट्स में से काफी अलग दिखाई पड़ा। इस ग्लैम आउटफिट में उर्फी जावेद ने अपने कमर पर बने फेदर टैटू को भी खूब फ्लॉन्ट किया साथ ही इस लुक में उनका फिगर भी अच्छी तरह से शेप लेता दिखाई दिया। 
विंग्ड लाइनर के साथ न्यूड मेकअप से किया लुक को कम्प्लीट 
1679119221 screenshot 4
विंग्ड लाइनर के साथ न्यूड मेकअप और टाइट पोनी टेल बनाए हुए उर्फी जावेद ने अपना मेकअप लुक काफी मिनिमल रखा हुआ था जिससे उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लग रहे थे। उर्फी जावेद ने अपने लुक में तड़का लगाते हुए साड़ी में थाई स्लिट लुक भी दिया हुआ था। वही 6 इंच की हील में एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर खूब ग्लैमर बिखेरा है साथ ही सबकी खूब वाह-वाही बटोरी। 
अपने फैशन से खोल रही हैं बॉलीवुड के दरवाज़े 

उर्फी का लुक हर बार कितना नायाब होता हैं इस बात से तो हर एक व्यक्ति वाखिफ हैं। उनकी पॉपुलैरिटी भी दिन प्रतिदिन कितनी बढ़ती जा रही हैं ये बात भी अब किसी से नहीं छिपी हैं इस तरह उर्फी का यूँ डे बाय डे सफलता की सीढी चढ़ते जाना उनके लिए जल्द ही एक और बड़ी कामयाबी की ओर उन्हें लेजाता दिख रहा हैं।
1679119233 screenshot 5
जिससे हमरा मतलब हैं कि अब जल्द ही उर्फी जावेद के लिए धीरे धीरे बॉलीवुड के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। जिस तरह एक्ट्रेस ने बेबाकी दिखाते हुए अपने जज्बे से सबके मुंह पर ताला लगा दिया है जल्द ही उस दिन में भी देरी नहीं जब उर्फी फिल्मी जगत में भी अपना जलवा बिखेरती दिखने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।