अपने इस नए ड्रेस कोड से Urfi Javed ने की बेशर्मी सारी हदें पार, बॉडी के इस पार्ट को किया रिवील, लोग हुए शर्मसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपने इस नए ड्रेस कोड से Urfi Javed ने की बेशर्मी सारी हदें पार, बॉडी के इस पार्ट को किया रिवील, लोग हुए शर्मसार

उर्फी जावेद ने अपनी POP यानी प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनी ड्रेस को रेविल किया है। सामने आई

अपने अतरंगी फैशन और अतरंगी लिबासो से जाने जानी वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद के फैशन सेंस को देखना अब लोगो के लिए आम बात हो गई है। ट्रोलिंग और उर्फी का तो मानों जैसे चोली दामन जैसा नाता है। ऐसी ही कोई ड्रेस होगी जिसके लिए उर्फी जावेद को ट्रोल न किया जाता हो। 
1688207928 345231316 209637181827893 1407408727996466853 n
हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर बीते दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कुछ लोग उनकी बॉडी पर POP यानी प्लास्टर ऑफ पैरिस डालते दिख रहे थे। इस वीडियो के लिए भी उर्फी को जमकर ट्रोल किया गया था। लेकिन इन सब से हटकर हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि आखिर अब उर्फी कोनसा नया बवाल खड़ा करने वाली है।
1688207939 350882500 254842640460915 2920330065047079940 n
वही अब फैंस की क्यूरिओसिटी और न बढ़ाते हुए उर्फी जावेद ने अपनी  POP यानी प्लास्टर ऑफ पैरिस से बनी ड्रेस को रेविल किया है। सामने आई वीडियो के लिए उर्फी जावेद को लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल उर्फी जावेद  अजियो के ग्रैजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स में POP से बनी ड्रेस पहन पहुंची। इस दौरान उनके ऑउटफिट ने सबको सोच में डाल दिया।

अजियो के ग्रैजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स में गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट ड्रेस उर्फी ने पहनी। इस ड्रेस को पहन कर उर्फी इस इवेंट में चली तो गई लेकिन ट्रोलर्स के निशाने पर आगई। सामने आई इस वीडियो पर यूजर लगातार भर-भर कमेंट कर दिखाई दे रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा-  ‘बाप रे, ये लड़की कुछ भी कर सकती है…एक और यूजर ने लिखा ये भी क्यो पहन लिया बहन, नंगी घूम… एक और यूजर ने लिखा अब मोदी जी आएंगे इनसे बात करने… एक और यूजर ने कहा- उर्फी के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए, वे देश की सभ्यता खराब कर रही हैं।
1688208195 screenshot 1
1688208201 screenshot 2
1688208206 screenshot 3
1688208211 screenshot 4
1688208216 screenshot 5
1688208220 screenshot 6
1688208225 screenshot 7
अब तक उर्फी ने पिज्जा की स्लाइस से लेकर बिजली की तारों तक, कांच के टुकड़े से लेकर ग्रीन टी बैग्स तक एक्ट्रेस इसी तमाम चीजे अपने फैशन सेंस में यूज करती रहती है और आए दिन अपने कपड़ों से नया बवाल खड़ा करती दिखाई देती है। लेकिन उर्फी की इस ड्रेस ने सभी फैंस को शर्मसार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।