उर्फी बनी देश में रेप बढ़ने का है कारण?, एक्ट्रेस के नए लुक के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने लगाई फटकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी बनी देश में रेप बढ़ने का है कारण?, एक्ट्रेस के नए लुक के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने लगाई फटकार

हाल ही में उर्फी जावेद को ट्रोल किया गया था, जिसके बाद अब उन्होंने अपने ट्रोलर्स को करारा

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। आये दिन उनके अजीबो- गरीब लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते है। इन्ही एक्सपेरिमेंट्स की वजह से अब उर्फी पूरे देश में मशहूर हो गई है। एक तरफ जहां उन्हें उनकी क्रिएटिविटी और बोल्डनेस के लिए फेम मिल रहा है, वही दूसरी तरफ लोग एक्ट्रेस को न्यूडिटी के लिए अक्सर ट्रोल करते नज़र आते है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। 
1667039847 301700125 5753830064648932 7996041434394256009 n
आपको बता दे, हाल ही में उर्फी जावेद को ट्रोल किया गया था, जिसके बाद अब उन्होंने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देने की कोशिश की लेकिन वो इसमें भी ट्रोल हो गई। दरअसल, उर्फी जावेद ने एक बेहद ही बोल्ड अंदाज़ में अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसके साथ उन्होंने एक ख़ास मैसेज भी शेयर किया लेकिन उनका लुक इतना बोल्ड था कि कुछ लोगो को वो हज़्म नहीं हुआ। फिर क्या था एक्ट्रेस पर एक बार फिर ट्रोलर्स ने अपने शब्दों के तीर चला दिए और कई बड़े इलज़ाम लगा दिए। 
1667039856 297000551 147283057947630 7341537146790722813 n
आपको बता दे, अब उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपना जो नया लुक शेयर किया है, उसमे वो बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं। उन्होंने सिर्फ एक हाथ में ब्लैक कलर के कपड़े से बनी स्लीव पहनी हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि उर्फी एक हाथ में बैलून स्टाइल वाली स्लीव पहनकर अपनी बॉडी को हाथो से छिपाने की कोशिश कर रही हैं। 

इस वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘जब तक आप ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक खरीदने जितने अमीर नहीं बन जाते, तब तक आप लोगों को मेरी इन भयानक साइट को बर्दाश्त करना होगा। ये आपके लिए एक सबक है। आप दुनिया को कंट्रोल नहीं करते। आप सिर्फ एक एवरेज या बिलो एवरेज इंसान हैं, जो सोचते हैं कि एक लड़की अपने शरीर पर जो कुछ भी डालती है वो उनका बिजनेस है।’

1667039927 uo1
उर्फी जावेद का ये मैसेज काफी स्ट्रांग है लेकिन बावजूद इसके उन्हें फिर भी कपड़ो को लेकर ही ट्रोल किया जा रहा है। एक यूज़र ने उर्फी के इस वीडियो को देख कमेंट किया, ‘पूरे कपडे कभी तो पहन लो दीदी!’ तो एक ने लिखा, ‘अरे बाप… पूरा ही उतार देती…. आधा पहन कर मज़ा नहीं आरा होगा!’ लेकिन हद तो तब हो गई जब किसी ने कमेंट किया, ‘उर्फी आप देश में रेप बढ़ने का सही कारण है।’ अब दखना होगा कि उर्फी इन ट्रोलर्स की बोलती कैसे बंद करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।