क्या आप जानते है सुपरस्टार धर्मेन्द्र 4 नहीं बल्कि 6 बच्चों के पिता है ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते है सुपरस्टार धर्मेन्द्र 4 नहीं बल्कि 6 बच्चों के पिता है !

NULL

कई बार ऐसा होता है की बॉलीवुड स्टार्स की जिंदगी जगजाहिर होती है पर कई बार कुछ ऐसी बातें होती है जो तमान मीडिया और लाइम लाइट के बाद भी सामने नहीं आ पाती। बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र के बारे में शायद आप यह बात नहीं जानते होंगे की उनके 4 नहीं 6 बच्चे हैं।

1 750 धर्मेंद्र ने 2 शादिया हुई हैं जिसमे पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उन्हें 4 बच्चे हैं और दूसरी शादी हेमा मालिनी से जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। अब आप यह सोच रहे होंगे की पहली बीवी से तो उन्हें सिर्फ 2 बच्चे ही थे फिर 4 कैसे आ गए। यह बात जानकर आपको हैरानी होगी की सनी देओल और बॉबी देओल की 2 सगी बहने भी हैं जिनका नाम अजिता और विजेता है।

2 496इसके अलावा हेमा मालिनी और धर्मेद्र की 2 बेटियाँ ईशा और आहना है। बहुत ही काम लोग इस बात को जानते हैं की अजिता और विजेता सनी और बॉबी देओल की सगी बहने हैं।

3 395इन दोनों बहनो को इनके बचपन के बाद से किसी ने नहीं देखा और न की कोई भी फोटो इन दोनों की किसी भी सोशल प्लेटफार्म पर दिखाई दी। लेकिन कुछ दिनों पहले इन दोनों बहनो की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे इन दोनों की रिसेंट फोटो बताया।

4 403सनी और बॉबी की यह बहने बॉलीवुड में कभी दिखाई नहीं दी। न ही इन दोनों को किसी पार्टी, इवेंट आदि में देखा गया ।खबरों के मुताबिक यह दोनों बहने अपने परिवार और देश से काफी दूर कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं।

5 244गौर करे तो धर्मेंद्र का प्रोडक्शन हाउस भी विजेता के नाम पर है – ” विजेता प्रोडक्शन हाउस लिमिटेड ” । इन दोनों में से अजिता ने तो शादी भी कर ली है। उनके पति का नाम किरण चौधरी है जबकि विजेता की शादी के बारे में अभी किसी को कोई खबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।