सनी देओल की पत्नी है इतनी सुंदर, तस्वीरें देखकर चौंक जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनी देओल की पत्नी है इतनी सुंदर, तस्वीरें देखकर चौंक जायेंगे आप

NULL

महान अभिनेता धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल खुद बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में से एक रह चुके है। इनके लाखों फैन्स है जो इनके बारे में हर बात जानना चाहते है। सनी देओल अपने निजी जीवन को लेकर काफी गुपचुप रहने वाले फ़िल्मी सितारों में से है। जहां इनके पिता अपने खुली किताब वाले अंदाज के लिए जाने जाते है वही सनी देओल के बारे ऐसा बहुत कुछ है जो आम लोगों को क्या मीडिया तक को पता नहीं लग पाया।

2 154इन्ही बातों में से एक है सनी देओल का वैवाहिक जीवन। बहुत कम लोगों ने सनी देओल की पत्नी को देखा होगा। इन्होने हमेशा मीडिया और बॉलीवुड से दूरी बना कर रखी है। लेकिन आज हम आपके लिए लाये है सनी देओल की पत्नी की ऐसी ख़ास फोटो जो आपने पहले कही नहीं देखी होंगी। आपको बता दें सनी देओल की पत्नी का नाम ”पूजा देओल” है।

3 105बहुत समय पहले ही सनी और पूजा की शादी हो चुकी है। पूजा देओल और सनी देओल के करण और राजवीर दो बच्चों है । जिनमें से एक बेटा करण देओल तो अब जल्द ही बॉलीवुड में नई फिल्म ”पल पल दिल के पास” के साथ एंट्री लेने वाले हैं। पूजा को बॉलीवुड में ज्यादा जलवे बिखेरने का शौक नहीं है।

1 207पूजा का घर गृहस्थी पर ज्यादा ध्यान रहता है और खाली समय में बुक पढना और चलचित्र देखना पसंद करती हैं। पूजा के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन और जितेंद्र है।

5 64पूजा गेस्ट के रूप में यमला पगला दीवाना फ़िल्म में नज़र आ चुकी हैं। पर शायद तब किसी को इस बात की भनक नहीं लगी की असल में सनी देओल की पत्नी है।

4 99आप तसवीरें देखकर अंदाजा लगा सकते है की पूजा देओल ख़ूबसूरती के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से काम नहीं है पर फिर भी सबकी आपकी पर्सनल लाइफ और शौक होते है। ये भी लाइम लाइट की शौक़ीन नहीं है तो बहुत काम ही इन्हे बॉलीवुड की पार्टीज वगैरह में देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।