नयनतारा-विग्नेश शिवन ने शेयर की वेडिंग की अनसीन फोटोज, रजनीकांत और शाहरुख खान आए नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नयनतारा-विग्नेश शिवन ने शेयर की वेडिंग की अनसीन फोटोज, रजनीकांत और शाहरुख खान आए नजर

साउथ एक्टर्स नयनतारा और विग्नेश शिवन इंडस्ट्री के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं। दोनों 9 जुलाई

साउथ इंडस्ट्री के
फेमस कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी को आज एक महीना पूरा हो गया है। दोनों
ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे।
अपने इ
स स्पेशल डे पर साउथ की
सुपरस्टार नयनतारा ने अपनी कुछ वेडिंग की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की हैं
, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। नयनतारा और
विग्नेश की शादी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

1657367681 286725276 716129886272401 7023819286492772483 n

नयनतारा-विग्नेश की वेडिंग फोटोज

1657367618 287205870 999807240690742 8085356464523920082 n

नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वेडिंग की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ
शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस लाल रंग की साड़ी में काफी सुंदर लग रही
हैं। इन तस्वीरों  की सबसे खास बात यह है
कि इन तस्वीरों में साउथ के थलाइवा यानि रजनीकांत और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान
नजर आ रहे है। शाहरुख खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म के डायरेक्टर एटली भी दिखाई
दे रहे हैं।

नयनतारा ने कैप्शन में लिखा

नयनतारा की शेयर गई एक फोटो में शाहरुख खान दुल्हन नयनतारा को प्यार से गले
लगाते दिख रहे हैं। एक दूसरी फोटो में रजनीकांत को नवविवाहित जोड़े को बधाई देते
हुए दिखा जा सकता है और मणिरत्नम उनके साथ खड़े हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए
नयनतारा ने लिखा है
, ‘वन मंथ एनिवर्सरी किंग खान और रजनीकांत के साथ
स्पेशल मोमेंट्स।

शाहरुख और नयनतारा की फिल्म

1657367659 2

साउथ के मशहूर निर्देशक एटली की फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा पहली बार साथ आ रहे हैं। शाहरुख खान और नयनतारा फिल्म की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं। वहीं खबरें
है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो करती दिखने वाली है। वहीं फिल्म में
पहली बार शाहरुख और नयनतारा को एक साथ बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी
बेताब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।