लग्जरी के मामले में किसी महल से कम नहीं है विराट - अनुष्का का गुरुग्राम वाला घर ,देखिये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लग्जरी के मामले में किसी महल से कम नहीं है विराट – अनुष्का का गुरुग्राम वाला घर ,देखिये तस्वीरें

विराट कोहली लग्जरी कारों के शौक़ीन है पर क्या आप जानते है विराट कोहली का घर भी लग्जरी

 विराट कोहली जिस स्टाइलिश अंदाज में खेलते है वैसे ही स्टाइलिश और लग्जरी उनका लाइफस्टाइल भी है।  सभी जानते है की विराट कोहली लग्जरी कारों के शौक़ीन है पर क्या आप जानते है विराट कोहली का घर भी लग्जरी के मामले में किसी महल से कम नहीं है। आज हम आपको दिखा रहे है विराट कोहली के घर की इनसाइड फोटोज। 
1561706889 1
विराट कोहली बीते साल ही दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) में अपने आलिशान घर में शिफ्ट हुए है। 
1561706903 2
इससे पहले विराट कोहली का आशियाना दिल्ली के पश्चिम विहार के मीरा बाग़ इलाके में था। 
1561706924 3
बाये घर में शिफ्ट होने के बाद विराट कोहली ने अपने दोस्तों और टीम मेट्स को शानदार पार्टी दी थी।  
1561706955 4
खबर के मुताबिक़ इस घर को बनाने के लिए करीब 80 करोड़ रूपए का खर्चा किया गया है। 
1561706966 5
विराट कोहली का ये आलिशान घर गुड़गांव के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में स्थित है। 
1561706977 6
आपको बता दें ये घर 500 गज में बना हुआ है और किसी महल से कम नहीं है। 
1561706988 7
इस घर की इंटीरियर डिजाइनिंग का काम एक नामी कपनी द्वारा कराया गया है। 
1561707011 11
टीम इंडिया के कप्तान के इस आलिशान घर में स्विमिंग पूल, जिम आदि सभी सुविधाएँ बनायीं गयी है। 
1561707056 9
आलिशान ड्राइंग रूम में एक बड़ा एलईडी टीवी लगा है जहाँ बैठकर विराट मैच आदि देखते है। 
1561707068 8
आपको बता दें विराट कोहली ने खुद अपने घर में कई सेल्फियां लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
1561707103 10
इंटीरियर के लिहाज से बेहद शानदार काम कराया गया है और देखने में ये घर किसी महल से कम  नहीं है।
1561707136 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।