एमी जैक्सन के बेटे से लेकर नेहा धूपिया की बेटी तक इन बॉलीवुड स्टार किड्स के बेमिसाल बेबी फोटोशूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एमी जैक्सन के बेटे से लेकर नेहा धूपिया की बेटी तक इन बॉलीवुड स्टार किड्स के बेमिसाल बेबी फोटोशूट

आज कल बॉलीवुड हस्तियों को अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ फोटोशूट करवाने का चलन बड़े जोरो-शोरों पर

आज कल बॉलीवुड हस्तियों को अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ फोटोशूट करवाने का चलन बड़े जोरो-शोरों पर है। 23 सितम्बर के दिन ब्रिटिश बेब से बॉलीवुड एक्ट्रेस  बनी एमी जैक्सन ने बेटे को जन्म दिया। वैसे तो एक्ट्रेस ने पहले ही अपने बेटे की झलकियां फैंस के साथ शेयर कर दी थी,लेकिन अब जो फोटोज सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने साझा की है वो वाकई बेहद प्यारी है। आज हम आपके साथ बी-टाउन स्टार्स द्वारा किए जाने वाले कुछ बेमिसाल बेबी फोटोशूट की लिस्ट को साझा करने वाले हैं। आप भी देखें फोटोशूट….
1569921380 emi
1.एमी जैक्शन
एमी ने अपने बेटे की ये वाली ऑफिशल तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पहली बार शेयर की है। उन्होंने बेटे का नाम एंड्रियास रखा है। एमी का यह बेबी Andreas Jax Panayiotou फिलहाल केवल एक वीक का है और इस तस्वीर में काफी क्यूट नजर रहा अभिनेत्री एमी जैक्शन ने हाल ही में 23 सितंबर को एक बच्चे को जन्म दिया है। 
1569921053 baby
2.समीरा रेड्डी
बेशक समीरा रेड्डी सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हो,लेकिन समीरा सोशल मीडिया  पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। दो महीने पहले समीरा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने नायरा रखा। बेटी के जन्म से पहले समीरा ने अंडर वाटर एक बेहद शानदार फोटोशूट भी करवाया था। वहीं बेटी के जन्म के बाद भी उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक बेहद प्यार सा फोटोशूट करवाया। 
1569921179 samira
3.नेहा धूपिया 
बॉलीवुड के फेमस कपल की लिस्ट में शुमार नेहा धूपिया और अंगद बेदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी बेटी मेहर की कुछ मनमोहक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। बेटी के जन्म के बाद नेहा काफी ज्यादा मोटी हो गई थी जिसके बाद उन्हें ट्रोल करने की पूरी-पूरी कोशिशें भी की गईं,लेकिन नेहा धूपिया ने बिना किसी की परवाह किए अपनी बेटी के साथ एक बेहद प्यारा फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सेाशल मीडिया पर भी साझा किया। दिलचस्प बात यह कि नेहा और उनकी बेटी के फोटोशूट ने उनके फैंस ने पसंद भी किया। 
1569921292 neha
4.लिसा रे
कैंसर से जूझने के बाद भी अपने प्रशंसकों के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन कर सामने आई लिसा रे अब सामान्य जीवन जी रही है। यह साल 2012 में जेसन डेह्नी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। जिन्होंने पिछले साल इस बात की घोषणा करी की वह सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बेटियों के पेरेंट्स बन गए हैं। इनकी बेटी का नाम सोइल और सूफी है।
1569921319 liss
हाल ही में इस कपल ने अपनी जुड़वां बेटियों के साथ बेहद प्यारा फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें इन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।