बचपन में पढाई में दिल नहीं लगा तो छोड़ दी थी पढाई आज है अरबों के मालिक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बचपन में पढाई में दिल नहीं लगा तो छोड़ दी थी पढाई आज है अरबों के मालिक

NULL

इसी महीने की 27 तारिख को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ‘आमिर खान’ 51 साल के हो गए है पर आज भी उनके चेहरे का चार्म और मासूमियत पहले जैसी ही बरकरार है। आपको बता दें आमिर खान बॉलीवुड के टॉप 10 अमीर अभिनेताओं में शुमार किये जाते है और इस सुची में उन्हें चौथा स्थान हासिल है।

1 931साल 2016 में उनका कुल नेटवर्थ करीब 2600 करोड़ था। अपनी एक्टिंग से आमिर ने दुनिया भर में अपने फैंस बनाये है पर आपको ये बात जानकार हैरानी होगी की बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और करोड़ों के मालिक आमिर ने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई की है।

2 608और यह बात उन्होंने खुद थ्री इडियट्स के प्रोमोशन के समय एक इंटरव्यू में बताई थी आमिर खान ने इस डिग्री के साथ किस तरह सफलता हासिल की और क्या फिल्मों में आना ही आमिर खान का सपना था। आपको बता दें की आमिर खान का परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है और उन्हें बचपन से ही फिल्म जगत में दिलचस्पी थी।

3 497आमिर के पिता ताहिर हुसैन फिल्म प्रोड्यूसर थे साथ ही उनके चाचा नासिर हुसैन भी प्रोड्यूसर व डायरेक्टर थे। आमिर खान ने अपने बारे में बताया की पढाई में उनका मन बिलकुल नहीं लगता था जिस वजह से स्कूल में उनकी अटेंडेंस काफी शार्ट रहती थी। हालाँकि तब पढाई में ध्यान न होने की वजह फिल्म नहीं बल्कि टेबल टेनिस था।

4 506आमिर खान ने स्टेट लेवल तक टेनिस खेला लेकिन उन पर अपने पिता का दबाव काफी ज़्यादा था। आमिर के पिता ताहिर उन्हें खूब पढ़ाना चाहते थे पर आमिर की पढाई में दिलचस्पी न होने के कारण मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने थिएटर का रास्ता पकड़ लिया और इसी के साथ उनके पिता के अरमानों पर पानी फिर गया।

5 317आमिर बताते है की उनके पिता जी बहुत सख्त मिजाज के थे और दंगल करने के दौरान उन्हें अपने पिता जी की काफी याद आई। लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है की उस वक्त उन्होंने अपने दिल की बात मानी और आज बॉलीवुड को इतना बड़ा स्टार मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।