अक्षय कुमार को अंडरटेकर ने दिया असली फाइट का न्योता, खिलाड़ी कुमार का आया मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अक्षय कुमार को अंडरटेकर ने दिया असली फाइट का न्योता, खिलाड़ी कुमार का आया मजेदार जवाब

‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ को 25 साल पूरे हुए तो अक्षय कुमार ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलिवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपने करियर के शुरूआती दौर में एक से बढ़कर एक ऐक्शन फिल्में दी हैं। ऐसी ही उनकी एक सुपरहिट फिल्म ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ थी जिसे रिलीज हुए पिछले हफ्ते 25 साल पूरे हो गए हैं।
1624098991 953913 akshaykumar 30years
अब तक कई लोग ये ही समझते थे कि फिल्म में जो फाइट सीन था वह असली द अंडरटेकर के साथ फिल्माया गया है, लेकिन हाल ही में खुद एक्टर ने इस राज से पर्दाफाश किया। अब जब ये राज खुला तो 25 साल बाद डब्लूडब्लूई के असली अंडरटेकर ने अक्षय कुमार को फाइट के लिए खुला चैलेंज दे दिया, जिसको सुनने के बाद एक्टर हक्के बक्के रह गए। 
 दरअसल, कुछ समय पहले जब फिल्म  ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ को  25 साल पूरे हुए तो अक्षय कुमार ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मीम को शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि उनकी लड़ाई असली अंडरटेकर से नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि फिल्म में अक्षय के फाइट सीन बायन ली के साथ फिल्माए गए थे, जो द अंडरटेकर की भूमिका निभा रहे थे। 
1624099016 capture
अक्षय का ये ट्वीट देखने के बाद द अंडरटेकर ने अक्षय को चैलेंज करते हुए लिखा, ‘जब असली मैच के लिए आप तैयार हों तो मुझे बताएं’। अंडरटेकर का कमेंट पढ़ने के बाद अक्षय कुमार ने बेहद मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘भाई, पहले मुझे मेरा इंश्योरेंस चेक करने दीजिए फिर आपको बताता हूं’। 
1624099023 18648761 53aa 477f 9506 b0516669c5cb
बॉलीवुड के खिलाड़ी के ये जवाब उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इतने साल बाद इस राज से पर्दा उठा है तो असली आदमी से दो-दो हाथ हो जाने चाहिए। वहीं, कुछ लोग ऐसे हैं जो कह रहे हैं कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो शायद हड्डियां भी नहीं मिल पाएंगी। 
1624099089 ac2c9 16235934091233 800
आपको बता दें कि साल 1996 में रिलीज हुई  इस फिल्म के सबसे खतरनाक सीन में अक्षय और अंडरटेकर के बीच भयंकर लड़ाई होती है। फैंस को ऐसा लगता है कि अक्षय, अंडरटेकर से भिड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। ब्रायन ली अंडरटेकर के चचेरे भाई भी है। ब्रायन ली भी प्रोफेशनल रेसलर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।