ड्रग्स के ऊपर बनी फिल्म Udta Punjab को पूरे हुए 9 साल, Shahid Kapoor ने शेयर किया पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ड्रग्स के ऊपर बनी फिल्म Udta Punjab को पूरे हुए 9 साल, Shahid Kapoor ने शेयर किया पोस्ट

उड़ता पंजाब के 9 साल पूरे होने पर शाहिद कपूर ने शेयर किया खास पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खास किरदार के बारे में बात की। इस खास किरदार को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। शाहिद ने कहा कि ऐसे जटिल और गहरे किरदार अब लोगों में ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खास किरदार के बारे में बात की। उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को मंगलवार को नौ साल पूरे हो गए। इस मौके पर उन्होंने फिल्म में शामिल अपने किरदार को याद किया।

बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्म में रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभाया था। उन्होंने इस फिल्म और अपने इस खास किरदार को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। शाहिद ने कहा कि ऐसे जटिल और गहरे किरदार अब लोगों में ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

उन्होंने फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे, प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और पूरी टीम का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस सफर को खास और यादगार बनाया।

अभिनेता ने लिखा, ”फिल्म को नौ साल पूरे हो गए हैं। इसमें निभाया किरदार मेरा पसंदीदा रहा है। अब ऐसे किरदार काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। अभिषेक चौबे, अनुराग कश्यप, मोटवाने, विकास बहल और पूरी टीम का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर को खास बनाया।” शाहिद ने अपने पोस्ट के आखिर में ड्रग्स का जिक्र भी किया है। दरअसल, फिल्म में ड्रग्स का मुद्दा बहुत बड़ा था। उन्होंने लिखा, ”और हां, ड्रग्स की ऐसी की तैसी।”

Shahid Kapoor - Udta Punjab

Kamal Haasan की फिल्म Thug Life को लेकर चल रहे विवाद पर SC ने रिलीज की दी मंजूरी?

‘उड़ता पंजाब’ एक क्राइम ड्रामा है, जो 2016 में बनी थी। इसे अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया था। साथ ही सुदीप शर्मा के साथ मिलकर कहानी भी लिखी थी। इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, समीर नायर और अमन गिल ने मिलकर बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत बनाया था। इसके साथ ही, अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवाने की कंपनी फैंटम फिल्म्स भी इस फिल्म के निर्माण में शामिल थी।

फिल्म ड्रग्स की समस्या पर आधारित थी। यह फिल्म इस गंभीर मुद्दे की सच्चाई और इसके पीछे छुपी साजिशों को दिखाती है। फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे कई मशहूर कलाकार नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।