'धूम' के अली को पहली बार में पहचान पाना हुआ मुश्किल, एक्टर का ट्रांसफॉर्म देख रह जायेंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘धूम’ के अली को पहली बार में पहचान पाना हुआ मुश्किल, एक्टर का ट्रांसफॉर्म देख रह जायेंगे हैरान

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से लेकर ‘धूम-3’ में धमाल मचा चुके उदय चोपड़ा अब फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं है।

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से लेकर ‘धूम-3’ में धमाल मचा चुके उदय चोपड़ा अब फिल्मों में ज्यादा सक्रिय नहीं है। एक्टर पिछले कुछ समय से लॉस एंजेलिस में थे और उन्होंने अमेरिका में उनके आलीशान विला को फिलहाल सेल पर चढ़ा दिया है। खैर, हाल ही में उदय चोपड़ा को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया। इस दौरान उनको पहली नजर में पहचान पाना बड़ा ही मुश्किल है। जी हां, उदय चोपड़ा का लुक पूरी तरह ट्रांसफॉर्म हो चुका है ऐसे में उनका लुक और फिजीक दोनों बदल गई है।
1646641573 13

एक्टर की धूम-4 पर काम करने की प्लानिंग?
 
बता दें, काफी समय के बाद एक्टर मुंबई वापस लौटे हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर उदय चोपड़ा पैपराजी को तस्वीरें खींचने से मना करते हुए नजर। हालांकि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें धूम के अली का लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है। जी हां, उदय चोपड़ा का वजन काफी बढ़ गया है और उन्होंने अपने बालों को पीछे की तरफ बढ़ा लिया है। वैसे माना यह भी जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स ‘धूम-4’ पर काम शुरू करने वाले हैं। 

एक्टर के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो ग्रे टीशर्ट और ब्लू जींस में वह काफी कूल दिखाई दिए।  इस बीच एक्टर ने एक हाथ में कुछ नोट्स और दूसरे में अपना सेलफोन पकड़ रखा था और ब्लैक शूज और सनग्लासेज के साथ वह बिलकुल अलग दिखे।  
1646641659 15
गौरतलब है, उदय चोपड़ा आखिरी बार फिल्म ‘धूम-3’ में दिखाई दिए थे। इसके बाद से वह एक भी बार बड़े पर्दे पर नहीं नजर आए। पर्दे के पीछे वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की जाये तो एक्टर The Longest Week (2014) में भी काम कर चुके हैं।
 
1646641669 14
रिलेशनशिप को लेकर बने चर्चा का विषय   
बताते चले, उदय चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहे हैं। साल 2014 में उदय और नरगिस फाखरी रिलेशनशिप में आए थे। मगर ये रिश्ता कुछ खास नहीं चल पाया और थोड़े समय बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।