यू-ट्यूबर से रैपर बनेंगे 'रियल शिट ग्रुप' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यू-ट्यूबर से रैपर बनेंगे ‘रियल शिट ग्रुप’

NULL

आजकल यू-ट्यूब पर कांपिटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, इसी कांपिटीशन के बीच नाम कमाया यू-ट्यूब के फेमस और फनी यू-ट्यूबर ‘ रियल शिट ग्रुप’ ने। जिन्होंने वर्ष 2015 में अपने करियर की शुरुआत यू-ट्यूब से की लेकिन सफलता ने जल्दी कदम नहीं छुुए, लेकिन उन्होंने धैर्य रखा और मेहनत करते चले गए और आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है।

you tuber

इस ग्रुप की सफलता के पीछे दिल्ली के पियूष गुर्जर, दीपक चौहान और शुभम गांधी है। इन तीनों की वाइन्स आज पूरे देश में लोकप्रिय हो गई है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी की आज उनके वीडियोज कई मीलियन व्यूज, लाइक्स और कॉमेंट्स मिलते हैं। गत दिनों तीनों ने पंजाब केसरी संस्थान में शिरकत की और अपनी निजी जिंदगी और फ्यूचर प्लैंस पर बातचीत की…

स्कूलों में दूसरों को हंसाने में आता था मजा

1 186

बातचीत के दौरान तीनों ने बताया कि वे बचपन से एक ही स्कूल में पढ़े हैं और बैस्ट फ्रैंड्स रहे हैं। वे स्कूल में अपनी डायलॉगबाजी से दूसरों को खूब हंसाते रहते थे। इसके बाद दीपक से एमीटी यूनीवर्सिटी और पीयूष तथा शुभम ने दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.कॉम के विद्यार्थी रहे हैं। इस दौरान भी वे कॉलेज में अपनी मस्ती करते रहते हैं और दूसरों को हंसाते थे।

रैप में भी अजमाएंगे हाथ

4 116

 ‘रियल शिट ग्रुप’ ने अपने फ्यूचर प्लैंस के बारे में बताते हुए कहा कि वे वाइंस और प्रैंक बनाने के बाद रैप में भी हाथ अजमाएंगे। कुछ समय बाद उनका एक गाना लांच होने वाला है जिसमें उन्होंने रैप गाया है।

दोस्तों ने किया सपोर्ट

3 133

शुरूआत में जब व्यूज और लाइक्स नहीं मिलते थे तो बहुत निराश हो जाते थे, लेकिन दोस्तों ने हमेशा से हमें सपोर्ट किया और आज हम यहां पर है। फैमिली सपोर्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि फैमिली ने पहले सपोर्ट नहीं किया लेकिन अब वह भी समझ रही है कि हम कुछ अच्छा कर रहे हैं।

हेटर्स से भी मिलती है कुछ अच्छा करने की प्रेरणा

6 75

जब हमारी वीडियोज पर गंदे कॉमेंट्स होते हैं तो उनसे भी हमें कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। वे हमें एक सीख देते हैं कि आपको इससे अच्छा करना है। पियूष ने कहा कि शुरुआत में हम ऐसे कॉमेंट्स देखकर दुखी हो जाते थे लेकिन अब इसे नजरअंदाज करना ही बेहतर समझते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।