Two Countries फेम मशहूर फिल्ममेकर का निधन, 56 साल की उम्र में ली आखिरी सांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Two Countries फेम मशहूर फिल्ममेकर का निधन, 56 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

प्रसिद्ध फिल्ममेकर का निधन, 56 साल की उम्र में हुआ निधन

26 जनवरी के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। मलयालम इंडस्ट्री में कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर शफी का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 56 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शफी को 16 जनवरी को स्ट्रोक के बाद कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 25 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि इलाज के वक्त उनकी हालत काफी गंभीर थी।

वेंटिलेटर पर थे शफी

रिपोर्ट के मुताबिक, शफी वेंटिलेटर पर थे और हाल ही में उनकी आपातकाल ब्रेन सर्जरी हुई थी। हालांकि इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका। शफी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आज सुबह 10 बजे कलूर में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। बता दें कि फिल्ममेकर शफी के परिवार में उनकी पत्नी शमिला और दो बेटियां अलीमा और सलमा हैं।

f6045e0fca6092efcdabc091e040c49b2

करियर में दी ब्लॉकबस्टर फिल्में

फिल्ममेकर शफी ने अधिकतर काम राइटर बेनी पी नायरम्बलम के साथ मिलकर किया था। उनके साथ मिलकर शफी ने मायावी, लॉलीपॉप, चट्टम्बिनाडु और मैरीकोंड्रू कुंजाडु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। कॉमेडी फिल्मों के मामले में उनका जवाब नहीं था। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म टू कंट्रीज उनकी यादगार फिल्मों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।