26 जनवरी के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है। मलयालम इंडस्ट्री में कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर शफी का शनिवार को निधन हो गया। उन्होंने 56 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शफी को 16 जनवरी को स्ट्रोक के बाद कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 25 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि इलाज के वक्त उनकी हालत काफी गंभीर थी।
Thanks for all these entertainers. Malayalis will never forget you and be grateful to you always.
RIP Shafi 🙏🏽 pic.twitter.com/FWD9164kR2
— KESAV SURESH (@kesav_suresh) January 26, 2025
वेंटिलेटर पर थे शफी
रिपोर्ट के मुताबिक, शफी वेंटिलेटर पर थे और हाल ही में उनकी आपातकाल ब्रेन सर्जरी हुई थी। हालांकि इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका। शफी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आज सुबह 10 बजे कलूर में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे किया जाएगा। बता दें कि फिल्ममेकर शफी के परिवार में उनकी पत्नी शमिला और दो बेटियां अलीमा और सलमा हैं।
करियर में दी ब्लॉकबस्टर फिल्में
फिल्ममेकर शफी ने अधिकतर काम राइटर बेनी पी नायरम्बलम के साथ मिलकर किया था। उनके साथ मिलकर शफी ने मायावी, लॉलीपॉप, चट्टम्बिनाडु और मैरीकोंड्रू कुंजाडु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। कॉमेडी फिल्मों के मामले में उनका जवाब नहीं था। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म टू कंट्रीज उनकी यादगार फिल्मों में से एक है।