भारतीय खाने की तारीफ करते नज़र आये ट्विटर सीईओ 'Elon Musk', Kangana Ranaut ने कह डाली ऐसी बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय खाने की तारीफ करते नज़र आये ट्विटर सीईओ ‘Elon Musk’, Kangana Ranaut ने कह डाली ऐसी बात!

हाल ही में ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमे उन्होंने भारतीय खाने की

बॉलीवुड पंगा क्वीन कंगना रनोट हमेशा ही सुर्खियों में छायी रहती हैं। कभी अपने भड़कीले बयानों को लेकर तो कभी बॉलीवुड माफ़ियाज़ की बैंड बजाने को लेकर हमेशा कंगना हर एक का सामना अपने मुँह तोड़ जवाब के साथ करती हैं। कंगना अपनी फिल्मों से भी कहीं ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने अपने ट्वीट और बयानों को लेकर छाई रहती हैं। 
1684304495 342372891 776490923758438 4297239324736673726 n
कंगना लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। इसी बीच कंगना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गयी हैं। कंगना ने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की सराहना की। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है माजरा…!
एलन मस्क को बेहद पसंद है ये भारतीय खाना
1684304521 kangna 202
भारतीय खाने ने जहा आज देशभर में अपने मसालेदार जाएको से अपनी जगह नंबर 5 तक पहुंचा दी हैं। तो वही अब तो इस खाने की तारीफे भी पूरी दुनिया में होती है। वहीं, इस खाने के मुरीद Tesla CEO एलन मस्क भी करते हुए नज़र आये हैं। इस बात का खुलासा खुद मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए किया है। 
1684304626 article208930
दरअसल, एक शख्स ने मस्क से ट्विटर पर भारतीय खाने को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में उन्होंने  बटर चिकन और नान को लजीज मानते हुए इसकी तारीफ की। उस शख्स ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें थाली में नान  रोटी, चावल और बटर चिकन नजर आ रही थी। इसी खाने की मस्क ने जमकर तारीफ की। ऐसे में मस्क की ये बात कंगना को काफी पसंद आई।
आखिर क्यों कंगना ने की एलन मस्क की तारीफ?
1684304643 kangna(1)
बता दें कि कंगना रनोट ने भारतीय भोजन की प्रशंसा करने वाले एक ट्वीट का जवाब देने के बाद ट्विटर के सीईओ एलन मस्क की भी जमकर सराहना की। कंगना ने ट्विटर पर मस्क के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप हमें और अधिक से अधिक पसंद करने के लिए और कितने कारण देंगे।‘ कंगना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा हैं। जिस पर फैंस के भी लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। आपको बता दें कि कंगना के अलावा मस्क के इस ट्वीट पर कई अन्य स्टार्स ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। वह ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।