विवेक अग्निहोत्री ने अभिनेत्री Swara Bhasker पर किया आपत्तिजनक,ट्वीटर ने दी कड़ी सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विवेक अग्निहोत्री ने अभिनेत्री Swara Bhasker पर किया आपत्तिजनक,ट्वीटर ने दी कड़ी सजा

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट ट्विटर ने ब्लाक कर दिया है। उन्होंने अभिनेत्री Swara Bhasker के खिलाफ आपत्तिजनक

फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री का अकाउंट ट्विटर ने ब्लाक कर दिया है। उन्होंने अभिनेत्री  Swara Bhasker के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था। अग्निहोत्री ने आद में अपना ट्वीट वापस ले लिया था। बता दें कि स्वरा भास्कर ने केरल के विधायक पी सी जॉर्ज की निंदा की थी।

729869 vivek swara

विधायक ने उस नन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जो उसके साथ बलात्कार करने वाले बिशप की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।

1512275 794600453935468 7049772566934301534 n e1528091781698

Swara Bhasker के इस ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री ने कटाक्ष करते हुए लिखा….

Swara

#मी टू की तरह यौन शोषण और यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान, ”तख्ती कहां हैं #मीटूप्रॉस्टिट्यूटनन। विवेक के इस ट्वीट के बाद दोनों में जमकर बहस हुई इसके बाद स्वरा ने ट्विटर से इसकी शिकायत की बाद में विवेक को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

इसके बाद Swara Bhasker और फिल्मकार के बीच ट्विटर पर वाकयुद्ध शुरू हो गया और भास्कर ने ट्विटर अधिकारियों से अग्निहोत्री की पोस्ट को लेकर शिकायत कर दी। शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने कहा, हमने उस अकाउंट का आकलन किया जिसकी आपने शिकायत की थी। हमने उसे ट्विटर नियमों के खिलाफ पाया और उसे ब्लॉक कर दिया है

बता दें जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली नन को लेकर केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने कहा था ‘इसमें किसी को कोई शक नहीं कि नन वेश्या है। 12 बार उसने मजे लिए और 13वीं बार यह बलात्कार हो गया? जब उससे पहली बार रेप हुआ तो उसने पहली बार ही शिकायत क्यों नहीं की?’

Screenshot 1 20

बता दें की एक नन ने जून में आरोप लगाया था कि मुलाक्कल ने एक कॉन्वेंट में साल 2014 से 2016 के बीच उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद से विभिन्न कैथोलिक सुधार संगठनों के सदस्यों ने सड़कों पर उतरकर एक रोमन कैथोलिक चर्च के बिशप के खिलाफ पुलिस की ओर से जांच में ढिलाई बरते जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।