सद्गुरु के 'गोल्डन शावर' पर ट्विंकल खन्ना का 'गौमूत्र' वार, ट्विटर पर हिमा दास को लेकर छिड़ी जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सद्गुरु के ‘गोल्डन शावर’ पर ट्विंकल खन्ना का ‘गौमूत्र’ वार, ट्विटर पर हिमा दास को लेकर छिड़ी जंग

अक्सर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में रहने वाली ट्विंकल खन्ना ने सद्गुरु के ट्वीट पर कमेंट कर

एक तरफ जहाँ भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास दुनियाभर में भारत का नाम रौशन कर रही है वहीं सोशल मीडिया पर अलग ही जंग चल रही है।  इस जंग की शुरुआत हुई आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ट्वीट से जिन्होंने हिमा दास को पांचवा गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई और शुभकामना देने के लिए ट्वीट किया। 
1564040987 saddguru jaggi
 गुरु सद्गुरु के ट्वीट के क्या अर्थ का नार्थ हुआ ये उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता।  दरअसल सद्गुरू ने अपने ट्वीट में हिमा दास को शुभकामना और आशीर्वाद देते हुए लिखा , ” हिमा दास भारत के लिए गोल्डन शावर है। ” 
1564041021 hima
उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और यूजर्स ने उनके इस ‘गोल्डन शावर’ शब्द पर भारी आपत्ति और विरोध जताया। हालांकि सद्गुरु और उनके समर्थकों ने दलील दी की उनकी शुभकामना का गलत अर्थ ना निकला जाए पर फिर भी ट्रॉल्लिंग जारी रही। 
1564041031 sadguru
अक्सर अपने ट्वीट को लेकर विवादों में रहने वाली ट्विंकल खन्ना ने सद्गुरु के ट्वीट पर कमेंट कर दिया जो सोशल मीडिया यूजर्स को और भी ज्यादा आहात कर देने वाला था। 
1564041041 2
ट्विंकल खन्ना ने सद्गुरु के ट्वीट पर कमेंट किया , ” और हमे लग रहा था हमारे पास सिर्फ गौमूत्र है। ट्विंकल का ये ट्वीट अब सोशल मैदा पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और लोग उन्हें खूब लानत मलानत भेज रहे है। 
1564041049 screenshot 1
ट्विंकल खन्ना को अपने ट्वीट के लिए इतना ट्रोल किया गया कि उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा। आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब ट्विंकल खन्ना को उनके ट्वीट के लिए जबरदस्त ट्रोल किया गया हो। 
1564041061 twinkle
अब देखिये यूजर्स के रिएक्शन क्या रहा इस ट्विटर वॉर पर : 
1.

1564040581 1

2.

1564040588 2

3.

1564040598 3

4.

1564040606 4

5.

1564040615 5

6.

1564040621 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।