ट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्म 'मेला' के ट्रक के पीछे लगे पोस्टर की तस्वीर की शेयर, कहा- 'लोगों पर फिल्म ने छाप छोड़ी या दाग....' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्म ‘मेला’ के ट्रक के पीछे लगे पोस्टर की तस्वीर की शेयर, कहा- ‘लोगों पर फिल्म ने छाप छोड़ी या दाग….’

बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेखक का सफर तय करने वाली ट्विंकल खन्ना देश के कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी

बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेखक का सफर तय करने वाली ट्विंकल खन्ना देश के कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखती हैं। कई बार सोशल मीडिया पर वह इन मुद्दों पर बात करती हुई नजर आईं हैं। सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में अपनी मेला फिल्म की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्विंकल ने शेयर करके ट्रिब्यूट दिया है। 
1605601233 5
एक ट्रक के पीछे की यह तस्वीर है। दरअसल व्हाट्सएप की यह फोरवर्ड तस्वीर है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मेला फिल्म का पोस्ट एक ट्रक के पीछे पर लगा हुआ है। फिल्म के पोस्ट पर अभिनेता टीनू वर्मा की तस्वीर है जिन्होंने विलेन गुर्जर का किरदार इस फिल्म में निभाया था। साल 2000 में यह फिल्म रिलीज हुई थी। एक मजाक भी अपनी इस फिल्म को लेकर उन्होंने किया है। 
1605601279 6
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर ट्विंकल ने पोस्ट की और लिखा कि ये फिल्म देखने के बाद उन्हें नहीं पता कि लोगों को डर लगा या फिल्म बेहतरीन लगी। ट्विकंल खन्ना ने कैप्‍शन में लिखा, कुछ चीजें, मुझे लगता है, टाइमलेस हैं!यह मेरे मैसेज में आज भी आया है और मैं क्या कह सकती हूं सिवाय इसके कि मेला निश्चित रूप से लोगों पर एक छाप या दाग छोड़ गई है, जो भी आप इसे और मेरे देश के बाकी हिस्सों पर देखते हैं। 

बॉलीवुड में फिल्म बरसात से साल 1995 में ट्विंकल खन्ना ने कदम रखा था। ट्विंकल ने अपनी एक्टिंग के बारे में कॉफी विद करण में बात करते हुए मजाक में कहा कि दर्शकों को मेला फिल्म में मेरी परफॉर्मेंस के बावजूद भी याद है। बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गई थी। ट्विंकल ने कहा था कि किसी ने कभी नहीं देखा मैंने कुछ ऐसा किया है। उन्होंने एक बार खुद कहा था कि एक्टिंग में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं थीं और न ही इसके लिए उनके अंदर कोई टैलेंट है। 

ट्विंकल खन्ना रहती हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव 
कई बार मजेदार कटाक्ष भी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर देती हुई दिखाई देती हैं। इंस्टाग्राम पर एक वायरल मीमि ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया। 

इसमें कप्तान अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस यह कहते नजर आ रहे हैं कि अक्षय कुमार की पत्नी बड़ी स्टार क्यों नहीं है? क्योंकि ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार है। इस मीम पर ट्विंकल ने कैप्‍शन में लिखा था कि, जब आप फेमस मीम शेयर करके कैप्‍शन में लिखा, जब आप फेमस मीम का हिस्सा बनते हैं, तब आप खुद को कैसे एक बोनाफाइड स्टार समझते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।