'कॉफी विद करण 7' में अब दोबारा नहीं जाना चाहती ट्विंकल खन्ना, इसके पीछे की बताई ये बड़ी वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कॉफी विद करण 7’ में अब दोबारा नहीं जाना चाहती ट्विंकल खन्ना, इसके पीछे की बताई ये बड़ी वजह

सीज़न में कई बड़े सेलेब्स इस शो में आ चुके हैं। इन सितारों में ट्विंकल खन्ना का नाम

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। बता दें हाल ही में करण ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया था। इस शो के 7वें सीज़न को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेकर आ रहे हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ की अनाउंसमेंट के साथ फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। ‘कॉफी विद करण’ के फैंस इस बात को लेकर इंतज़ार कर रहें हैं कि इस शो में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगें।
1652434614 279972577 1680760828936993 1304362670573017580 n
आपको बता दें, इससे पहले के सीज़न में कई बड़े सेलेब्स इस शो में आ चुके हैं। इन सितारों में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का नाम भी शामिल हैं। और अब इस शो के दोबारा शुरू होने पर ट्विंकल ने बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान से फैंस भी हैरान दिखाई दे रहें हैं। बता दें एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वो करण के नए शो पर नहीं जा रही हैं।
1652434703 139028939 434238417719006 1635182157363875993 n
दरअसल, शेयर की गई इस फोटो में ट्विंकल चाय की चुस्की लेती नज़र आ रही हैं। इस फोटो को शेयर कर साथ में उन्होंनें कैप्शन भी लिखा है। ट्विंकल ने लिखा, “रोलिंग कर रही हूं, सेट पर हूं और मुझे बड़बड़ करने की गंदी आंदत है, मुझे शूट करो। हालांकि सीक्रेटली मेरा मतलब था कि नर्फ गन से, ना कि कैमरे से लेकिन फिर ऐसे कुछ दिन होते हैं जहां सिर्फ मजे और गेम्स हैं। हम्म… ‘कॉफ़ी विद करण’ फिर से नहीं कर सकते लेकिन ‘टी विद ट्विंकल’ शायद एक बुरा विचार नहीं है। #behindthescene #shootmenow”
1652434644 157781051 443102796966841 7704714903730938235 n
ट्विंकल के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कॉमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा, “टी विद ट्विंकल अच्छा साउंड कर रहा है।” वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, “ये शो जरूर आना चाहिए।” ट्विंकल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और कई लोग उन्हें इस बात पर समर्थन भी दे रहें हैं। तो वहीं दूसरी तरफ लोग ये भी कहकर चुटकी ले रहे कि करण को ट्विंकल का ये आइडिया पसंद नहीं आएगा।

बताया जा रहा है कि ये शो इस बार टीवी पर नहीं आएगा। बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने दी थी। इस शो में करण सेलिब्रिटीज को कॉफी पिलाकर उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर सवाल पूछते हैं। तो कई बार इन सवालों या जवाबों की वजह से काफी विवाद भी हो जाता है। ‘कॉफी विद करण7’ सीज़न के लिए अभी गेस्ट की लिस्ट तैयार की जा रही है। करण जौहर का ये शो काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि करण सेलेब्स के कईं राज़ खुलवाने में माहिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।