आर्यन खान की गिरफ्तारी पर ट्विंकल खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, ऐसे किया शाहरुख के बेटे का समर्थन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आर्यन खान की गिरफ्तारी पर ट्विंकल खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, ऐसे किया शाहरुख के बेटे का समर्थन

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले कई दिनों से ड्रग्स केस के मामले को लेकर हिरासत

 सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले कई दिनों से ड्रग्स केस के मामले को लेकर सलाखों के पीछे है। ऐसे में अब तक कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ चुके हैं। इस दौरान सितारों ने आर्यन को सपोर्ट करते हुए इसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से शोषण बताया है। वहीं इस मामले पर पहली बार फिल्म अभिनेत्री और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी चुप्पी तोड़ी है।
1634554274 12
ट्विंकल की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया था,  लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस केस की तुलना फेमस कोरियन सीरीज़ ‘स्कविड गेम’ से की है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ये कोरियन सीरीज़ इस वक्त खूब चर्चा में है।
1634554406 13
अपने इस एक पोस्ट में ट्विंकल ने कई स्लाइड्स साझा की हैं, जिसमें लखीमपुर वाला मुद्दा भी उठाया है। वहीं एक स्लाइड में उन्होंने आर्यन खान केस का जिक्र किया है। आर्यन के केस के बारे में लिखते हुए ट्विंकल ने सीरीज़ के ‘Marbles’ एपिसोड का उदाहरण दिया है। एक्ट्रेस लिखती हैं, हर खिलाड़ी को 10 मार्बल दिए गए हैं और उन्हें अपने विरोधी के साथ प्रतियोगिता कर के उनके मार्बल्स लेने हैं।

इस एपिसोड में सबसे मजबूत खिलाड़ी को जमकर परेशान किया गया और जिससे कि वो अपने सभी मार्बल्स हार गया। जब मैंने शाह रुख खान के बेटे आर्यन ख़ान की गिरफ्तारी की खबर पढ़ी तो, मुझे लगा मेरे भी मार्बल मिस हो गया है। उसके दोस्त के पास से 6 ग्राम चरस मिला है, लेकिन खबरों की मानें तो आर्यन ड्रग्स ले रहा था इसका कोई सबूत नहीं है, फिर भी वो जवान लड़का लगभग दो हफ्ते से आर्थर रोड जेल में है। मुझे ऐसा लग रहा है… मैं ऐसा महसूस कर ही हूं जैसे अर्नब की बातों को दोहराया जा रहा हो जहां उन्होंने कहा था, ‘मुझे ड्रग्स दो, मुझे ड्रग्स दो’। क्योंकि मुझे इन सारे डेवलपमेंट्स को समझने के लिए कुछ भारी भरकम पदार्थ चाहिए’।
1634554355 untitled 3
बताते चलें कि आर्यन खान इस समय ड्रग्स केस के मामले में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज से आर्यन को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।