ट्विंकल ने टाइमपास के लिए बनाया था अक्षय को बॉयफ्रेंड, मां डिंपल के कहा - पहले लिव-इन फिर शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ट्विंकल ने टाइमपास के लिए बनाया था अक्षय को बॉयफ्रेंड, मां डिंपल के कहा – पहले लिव-इन फिर शादी

सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना आज अपना 45 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर

सुपरस्टार राजेश खन्ना और एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना आज अपना 45 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल का जन्म  29 दिसंबर 1974 को पुणे में हुआ था। बचपन में ट्विंकल का काफी समय अपनी मॉम के साथ शूटिंग के सेट पर बीतता था और वो खुद बड़े होकर एक्ट्रेस बनना चाहती थी। 
1577606233 80391475 242724663378356 4843546325547788770 n
टिवंकल खन्ना ने बतौर अभिनेत्री अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत साल 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बरसात’ से की थी। इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल लीड रोल में थे। इस फिल्म के बाद ट्विंकल ने जान, जुल्मी, बादशाह, इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में काम किया। 
1577606242 70493354 123909809013253 3159685475616283895 n
फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार से उनकी नजदीकियां बढ़ी और दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने 17 जनवरी  2001 में शादी कर ली और शादी के बाद ट्विंकल ने अपने एक्टिंग के करियर को अलविदा कह दिया। 
1577606249 ezgif.com webp to jpg (7)
ट्विंकल और अक्षय बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते है और आने वाले जनवरी में दोनों की शादी को 19 साल पूरे हो जाएंगे। आज हम आपको इस परफेक्ट कपल की लवस्टोरी के बारे में कुछ ख़ास बाते बताने जा रहे है , जिसका खुलासा खुद ट्विंकल खन्ना ने किया है। 
1577606258 31177862 169944203716485 2568687736349261824 n
ट्विंकल से पहले अक्षय कुमार का नाम कई जानी मानी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था और वो कई रिलेशनशिप्स में भी रहे थे। ट्विंकल एक कहना है, वो अक्षय से पहले एक लम्बे रिलेशनशिप में थी।  ब्रेकअप के बाद उन्होंने अक्षय को टाइमपास बॉयफ्रेंड बनाया था पर दोनों के बीच प्यार हो गया। 
1577606265 67330225 416140632576793 979590003832118937 n
दोनों ने थोड़े समय की डेटिंग के बाद ही शादी का फैसला ले लिया था पर ट्विंकल की मां अक्षय को लेकर आश्वस्त नहीं थी। डिंपल कपाड़िया ने अक्षय से कहा कि पहले वो एक साल उनकी बेटी के साथ लिव इन में रहे , उसके बाद शादी का फैसला लें। अक्षय और ट्विंकल राज़ी हो गए और करीब एक साल बाद दोनों की शादी हो गयी। 
1577606271 61684047 729403060811354 2285711930395037320 n
ट्विंकल इन दिनों एक राइटर के तौर पर सक्रीय है और कई किताबें भी लिख चुकी है। अपना राइटिंग का काम वो मिसेज फनी बोन्स के नाम से करती है। सोशल मीडिया पर भी ट्विंकल काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। 
1577606278 59927152 140433540374349 550724204411106491 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।