बादशाह फिल्म के लिए एक हफ्ते तक चने खाकर गुज़ारा किया था ट्विंकल ने, कहा 'मैं गैस की बॉल बन गयी थी ' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बादशाह फिल्म के लिए एक हफ्ते तक चने खाकर गुज़ारा किया था ट्विंकल ने, कहा ‘मैं गैस की बॉल बन गयी थी ‘

सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लाड़ली बेटी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद

बॉलीवुड एक्टर से राइटर बानी खिलाडी कुमार की बीवी ट्विंकल खन्ना ने यूँ तो बॉलीवुड में चंद फिल्मे ही की है।  जिनमे से के फिल्मे सुपरहिट तो कई हिट रही है।  सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लाड़ली बेटी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।  उसके बाद उन्होंने अपने अंदर के राइटर को बाहर निकला और एक बुक राइटर के तौर पर काम कर रही है। 
1651404610 259730275 112290227945590 4883289505996573140 n
फिल्मो में कुछ खास न करने वाली डिंपल ने उनकी सुपरहिट रही फिल्म बादशाह के बारे में बात करते हुए फिल्म से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया है। बादशाह फिल्म के दौरान ट्विंकल का वजन एक नार्मल हेरोइन जितना ही था लेकिन फिर भी उन्हें अपना वज़न घटाने के लिए कहा गया। 
1651404721 screenshot 2
बादशाह फिल्म में ट्विंकल को एक गाने के लिए डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहननी थी जो काफी टाइट थी। लेकिन डायरेक्टर को ट्विंकल उसी ड्रेस में फिट चाहिए थी ताकि वह स्लिम दिखे। फिल्म के गाने के लिए तैयार की गयी मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर ड्रेस में फिट होने के लिए ट्विंकल खन्ना ने एक वीक तक सिर्फ चने खाकर गुज़ारा किया था। 
1651404731 screenshot 3
इस पर ट्विंकल बोलीं, “शूटिंग के समय हर बार मुझे मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने होते थे। इसका मतलब ये होता था कि या तो मैं खाना न खाऊं या फिर मुझे अपना पेट अंदर की तरफ पिचकाना होता था। फिल्म में एक सॉन्ग था, जहां मनीष ने कपड़े डिजाइन किए और मैं पूरे 1 हफ्ते तक चना खाकर रही थी।” 
1651404673 275466657 782390916068671 6088608440888838108 n
मनीष ने याद किया कि यह तब हुआ जब वे स्विट्जरलैंड में बादशाह गाने की शूटिंग कर रहे थे।फिल्म ‘बादशाह’ 1995 की अमेरिकी फिल्म ‘निक ऑफ टाइम’ और 1998 की फिल्म ‘रश ऑवर’ पर आधारित थी। इसमें ट्विंकल के साथ-साथ शाहरुख खान, जॉनी लीवर, शरत सक्सेना और दीपशिखा  भी थीं। 
1651404698 274189503 620491512359017 5874294392073403375 n
ट्विंकल साल 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में एक एक्ट्रेस हुआ करती थीं, लेकिन अपने पहले प्यार, राइटिंग को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दिया। उन्होंने अब तक तीन सबसे अधिक बिकने वाले नोवल्स पब्लिश किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।