टीवी की 'गोपी बहू' Devoleena Bhattacharjee के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, फैंस के साथ शेयर किया गुड न्यूज TV's 'Gopi Bahu' Devoleena Bhattacharjee's House Will Soon Resonate With The Sound Of A Baby, Shares Good News With Fans
Girl in a jacket

टीवी की ‘गोपी बहू’ Devoleena Bhattacharjee के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, फैंस के साथ शेयर किया गुड न्यूज

टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पति और परिवार के साथ पंचामृत अनुष्ठान कर अपनी गर्भावस्था की घोषणा की। कल एक्ट्रेस ने अपने पति और फैमिली के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर कहा है कि अब आप ये सवाल करना बंद कर सकते हैं। फोटोज में एक्ट्रेस का बेबी बंप भी नजर आ रहा है। इस खुशखबरी को सुनते ही फैंस झूम उठे हैं।

  • देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया गुड न्यूज
  • जल्द ही टीवी एक्ट्रेस के घर पहले बच्चे की गूंजेगी किलकारी

455694758 18455625034061956 7440117292784889480 n

देवोलीना अपने पति शाहनवाज शेख के साथ सोफे पर बैठी हैं, जो अपने पालतू कुत्ते को गोद में लिए हुए हैं। इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन फॉलोअर्स वाली देवोलीना ने कई तस्वीरें शेयर कीं और अपने फैंस को बताया कि वह मां बनने वाली हैं। तस्वीर में 38 वर्षीय अभिनेत्री पन्ना हरे रंग की साड़ी पहने हुए और एक बेबी आउटफिट पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं, जिस पर ‘अब आप पूछना बंद कर सकते हैं’ लिखा हुआ है। उन्होंने सोने के आभूषण और लाल चूड़ियां पहनी हैं।

454715908 18455625001061956 5874274204662766682 n

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया गुड न्यूज



तस्वीर में देवोलीना अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में सभी लोग जल्द ही माता-पिता बनने के ल‍िए आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने पोस्‍ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ध्यान रखो…बधाई हो…गॉड ब्लेस” राजीव अदातिया ने कहा: “बधाई हो”। देवोलीना दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।

454731152 18454812118061956 3055906152845553944 n

टीवी की ‘गोपी बहू’ देवोलीना का वर्कफ्रंट

इस बीच देवोलीना ने 2011 में शो ‘सांवरे सबके सपने प्रीतो’ से अभिनय की शुरुआत की। वह सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी ओपेरा ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस 13’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘बिग बॉस 15’ में भी हिस्सा लिया था। अभिनेत्री एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं, और उन्होंने 2010 में डांस रियलिटी सीरीज ‘डांस इंडिया डांस 2’ में भाग लिया था। देवोलीना ने ‘लाल इश्क’, ‘साथ निभाना साथिया 2’ और ‘दिल दियां गल्लां’ जैसे शो में अभिनय किया है। वह वर्तमान में ‘छठी मैय्या की बिटिया’ शो में देवी छठी मैय्या की भूमिका निभा रही हैं। यह शो सन नियो पर प्रसारित होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।