TV Industry के ये 5 मश्हूर कपल्स इस महीने करने जा रहे हैं शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TV Industry के ये 5 मश्हूर कपल्स इस महीने करने जा रहे हैं शादी

बॉलीवुड की तरह TV Industry भी अब बहुत बड़ी और फेमस हो गई है। अपने आप में ही

बॉलीवुड की तरह TV Industry भी अब बहुत बड़ी और फेमस हो गई है। अपने आप में ही टीवी इंडस्ट्री फल फूल रही है। टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी चीजें देखने को मिली है। लेकिन आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री के बारे में कुछ ओर भी बताने जा रहे हैं।

divanka vivel

हम बताएंगे कि TV Industry में साथ काम करते-करते इन कपल्स को एक-दूसरे से हो गया प्यार और अब यह लोग रियल लाइफ में शादी करने जा रहे हैं।

deepika 1529158487

तो हम आपको इन कपल्स के बारे में बताते हैं कि कौन रियल लाइफ में शादी करने जा रहे हैं।

1. पूजा बनर्जी और कुनाल वर्मा

poja

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सितारे कुनाल और पूजा ने कई टीवी शोज में एक साथ काम किया है। कुनाल तो फेमस है ही लेकिन पूजा ने टीवी शो देवो के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाया है जिसके बाद हर कोई उनका दीवाना हो गया है। ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि यह दोनों जल्द शादी कर लेंगे।

2. युविका चौधरी और प्रिंस नरूला

prince yuvika

बिग बॉस शो से फेमस हुए युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की जोड़ी को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आ ही जाती है। प्रिंस ने युविका को टीवी के ही एक शो में प्रपोज कर दिया था जिसके बाद इन दोनों ने सगाई कर ली थी अब ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल दोनों की शादी हो जाएगी।

3. शिवालिका और करम राजपाल

karam

टीवी के शो लाल इश्क और मेरे अंगने में करम राजपाल को देखा ही होगा और शिवालिका की जोड़ी इनके साथ बहुत अच्छी लगती है। बता दें कि इन दोनों की सगाई हो गई है और जल्द ही शादी कर लेंगे और यह इस साल नच बलिये में भी दिखनेंगे।

4. पूनम प्रीत और संजय गगगानी

snjay

संजय गग्नानी और पूनम प्रीत भी एक दूजे से सगाई कर चुके है ये दोनों को स्टार है और टीवी इंडस्ट्री में इन दोनों का काफी अच्छा खासा नाम भी बताया जाता है।

5. मोहित और मानसी

mohit

मानसी ने इश्कबाज में काम किया है जबकि मोहित बालिका वधु में नजर आ चुके है और ये दोनों अगले कुछ ही महीनो के अन्दर शादी करने की प्लानिंग में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।