देश भर में जारी लॉकडाउन के चलते रामानंद सागर द्वारा निर्मित पौराणिक शो रामायण की छोटे परदे पर दोबारा वापसी हुई है। शो ने अपने री – टेलीकास्ट के पहले दिन से ही जबरदस्त सुर्खियां हासिल की है। आए दिन सोशल मीडिया पर शो को लेकर नयी – नयी हैडलाइन बनी हुई नजर आती हैं और शो को हर आयु वर्ग के दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। आइए जानते हैं किन-किन मुद्दों पर रामायण शो ने इन दिनों सुर्खियां बटोरी हैं।
दर्शकों की बंपर भीड़ :
रामायण शो को टीवी पर दोबारा वापसी के बाद पहले 4 एपिसोड में रिकॉर्ड 170 मिलियन ऑडियंस मिले। बीएआरसी की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी टेलीविजन इतिहास में रामायण सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है।
सेलेब्रिटीज ने भी की तारीफ :
सिर्फ आम दर्शक नहीं बल्कि सेलिब्रिटी को भी यह शो काफी पसंद आया है। इश्कबाज फेम मानसी श्रीवास्तव और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस तीन दशक पुराने शो को देखने के लिए अपनी उत्साहजनक प्रतिक्रिया शेयर की थी।
टीआरपी में नंबर वन :
रामायण ने टीवी पर अपनी दोबारा वापसी के बाद करोड़ों दर्शकों को आकर्षित किया और जानकारी के मुताबिक अपने ओपनिंग एपिसोड के मॉर्निंग टेलीकास्ट में शो को करीब 34 मिलियन दर्शक मिले वहीं इवनिंग टेलीकास्ट में 45 मिलियन दर्शकों की बम्पर भीड़ हासिल हुई। मॉर्निंग टेलीकास्ट में शो हो पहले ही दिन 3.4 परसेंट रेटिंग और इवनिंग शो में 5.2 रेटिंग प्राप्त हुई। अगले दिन शो ने मॉर्निंग टेलीकास्ट में 40 मिलियन और इवनिंग टेलीकास्ट में 51 मिलियन दर्शक हासिल किए।
फेमिनिज्म डिबेट:
शो की वापसी ने ट्विटर पर फेमिनिज्म पर भी डिबेट शुरू करवा दी है। रामायण को कुछ यूजर्स महिला किरदारों का हनन करने वाला बताया तो वहीं कुछ में इस शो की स्टोरीलाइन को महिला सशक्तिकरण से जोड़कर पेश किया। बता दें शो के किरदार कैकई और दासी मंथरा ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं।
फेमिनिज्म पर दीपिका चिखलिया का बयान :
शो में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने फेमिनिज्म डिबेट पर रिएक्शन देते हुए कहा कैकई के किरदार को लेकर काफी चर्चा है लेकिन इस किरदार ने शो के प्लॉट को पूरी तरह बदल दिया था। हर परिवार में एक ऐसा सदस्य होता है जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है। हम इसी तरह की दुनिया और समाज में ही जीते हैं।
मुकेश खन्ना का सोनाक्षी सिन्हा पर कमेंट:
एक इंटरव्यू में अभिनेता मुकेश खन्ना ने कहा रामायण के दोबारा प्रसारित होना कुछ लोगों के लिए काफी फायदेमंद है, जिन्होंने इसे पहले नहीं देखा। सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को इस पौराणिक गाथा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है इस शो को देखकर उन्हें अपनी जानकारी दुरुस्त करने का मौका मिलेगा। बता दें, कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा इस सवाल का जवाब देने नहीं दे पाई थी कि हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे। इसके बाद सोनाक्षी को काफी ट्रोल किया गया था।
पीएम मोदी ने अरुण गोविल के फेक अकाउंट को टैग किया:
हाल ही में रामायण शो में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने ट्विटर पर फैंस से अपील कर कहा की उनके नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर ट्वीट ना किया जाए। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में गलती से अरुण गोविल के फर्जी अकाउंट को टैग कर दिया था। तब अरुण गोविंद ने ट्वीट करके अपनी असली आईडी फैंस के साथ शेयर की।
बिंदु दारा सिंह ने अपने पिता की आखिरी इच्छा शेयर की:
रामायण के द्वारा टेलीकास्ट होने के बाद बिंदु दारा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया उनके पिता दारा सिंह की आखिरी ख्वाहिश थी कि वह रामायण को एक बार फिर टीवी पर प्रसारित होते हुए देखे। बता दें दारा सिंह ने रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाया था।
अरुण गोविल ने अपने कैरियर पर किया बड़ा खुलासा :
अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में बताया रामायण शो के भगवान राम के किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई और उन्हें घर घर में भगवान की तरह पूजा जाने लगा लेकिन इस लोकप्रियता ने उनके कैरियर को भी खत्म कर दिया। अभिनेता ने कहा श्री राम का किरदार निभाने के बाद दर्शकों ने उन्हें किसी और किरदार में पसंद नहीं किया और अन्य शो के मेकर्स भी उन्हें किसी किरदार के लिए कास्ट नहीं कर पाए। रामायण के बाद उन्हें किसी शो में काम नहीं मिला और उन्होंने करीब 14 साल तक एक्टिंग से दूर रहना पड़ा।