टीवी शो 'Kasautii Zindagii Kay 2' में अब अनुराग बासु का किरदार निभाएंगे यह एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी शो ‘Kasautii Zindagii Kay 2’ में अब अनुराग बासु का किरदार निभाएंगे यह एक्टर

एकता कपूर का सुपरहिट टीवी सीरियल ‘Kasautii Zindagii Kay 2’ के आने की तैयारियां जोरो-शोरो से जारी है।

एकता कपूर का सुपरहिट टीवी सीरियल ‘Kasautii Zindagii Kay 2’  के आने की तैयारियां जोरो-शोरो से जारी है। वहीं एकता कपूर के अपकमिंग शो कसौटी जिंदगी का नया प्रोमो भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पंसद कर रहे हैं। और खूब तारीफें भी कर रहे हैं।

2 220

पुरानी प्रेरणा यानि की श्वेता तिवारी पहले ही इस प्रोमो के तारीफों के पुल बांध चुकी हैं और हाल ही में पुराने अनुराग बासु यानि की सीजेन खान का भी रिएक्शन सामने आ चुका है।

3 189

सीजेन खान कसौटी जिंदगी की में कई  सालों तक अनुराग का दमदार रोल निभाया था। लोग आज भी उन्हे इसे किरदार से जानते हैं। बता दें कि ‘Kasautii Zindagii Kay 2’ में एरिका फर्नांडिस मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का ‘प्रेरणा बसु’ का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी।

3 190

अनुराग बसु’ का किरदार निभायेंगे यह एक्टर

लेकिन एकता कपूर ने सीरियल को लेकर फैंस की बेचैनी को उस वक्त बढ़ा दिया जब टीजर से यह मालूम नहीं चल पाया कि शो में ‘अनुराग बसु’ का किरदार कौन निभाएगा। 1 375

हालांकि इस प्रोमो से यह तो साफ हो गया कि टीजर में जिस शख्स को दिखाया जा रहा है वह टीवी एक्टर पार्थ समथान नहीं है। इससे पहले खबरों की माने  यही दावा किया जा रहा था कि पार्थ सीरियल में अनुराग बसु की भूमिका निभाएंगे।

https://instagram.com/p/BlhtF-sHjQ1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

वहीं अब यह बात सामने आई है कि टीवी एक्टर अभिमन्यु चौधरी सीरियल में ‘अनुराग बसु’ का किरदार निभाते हुए दिख सकते हैं। इससे पहले एकता कपूर ने यह बताया था कि जो भी अभिनेता अनुराग बसु का किरदार निभाएगा उसकी उम्र 30 साल से कम होगी।

https://www.instagram.com/p/BlpQrpyHTu1/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ में एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ‘प्रेरणा’ का रोल निभाएंगी और उनके अपोजिट पार्थ समथान नजर आने वाले है। वहीं हिना खान इस सीरियल में ‘कोमोलिका’ के रोल में नजर आएंगी हालांकि एरिका के अलावा अभी तक किसी भी एक्टर के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।