स्टार प्लस के हिट सीरियल गुम है किसी के प्यार में साई और विराट ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अब इस सीरियल में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आने के बाद लीप आने वाला है जिसमें कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और इस कहानी में सई-विराट की बेटी सवी पर फोकस किया जाएगा।
इस नए किरदार में सुमित सिंह, भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। सीरियल में आगे मोहब्बत और फ़र्ज़ की कहानी की शुरुआत होने वाली है। इन किरदारों को बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और अदाकारा रेखा से इंट्रोड्यूस किया है।
बता दें, टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पहले भी बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा से ही इंट्रोड्यूस करवाया गया था वहीं अब उन्होंने एक बार फिर शो के किरदारों से रूबरू करवाया। रेखा की दिलकश अदाओं और इस प्यारी आवाज की वीडियो ने फैंस की ओर ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। बता दे, सीरियल में 20 साल का लीप आएगा और एक नए चैप्टर की शुरुआत होगी साथ ही इसमें नए किरदार नजर आने वाले हैं।
सामने आए प्रोमो मे रेखा ने ग्रीन और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और बताती हैं कि किसी भी रिश्ते में सम्मान कितना जरूरी है। वीडियो की शुरुआत में ही रेखा पेंटिंग बनाने के लिए जाती हैं और कहती हैं किसी को सब मिल गया, जो मिली मोहब्बत में शिद्दत। हमें तो रब मिल गया, जो मिले मोहब्बत में इज्जत। दिल की पहली जरूरत है मोहब्बत और मोहब्बत की पहली शर्त है इज्जत। कोई किसी को दिलो जान से चाहता है लेकिन खानदानी इज्जत की खातिर उसे अपनाना पड़ता है किसी और को। पल भर में अनचाहा रिश्ता फर्ज बन जाता है और प्यार एक कर्ज। दिल फिर कर देंगे किसी के इंतजार में आखिर यह है ‘गुम है किसी के प्यार में’।
बता दें प्रोमो के साथ स्टार प्लस ने कैप्शन दिया सभी की कहानी के साथ आगे बढ़ रहा है वह सफर जिसका स्वागत करने आई हैं खुद रेखा जी। तो आइए इस नए दौर में कैसा होगा इस नई पीढ़ी का सफर? जाने के लिए देखते रहिए गुम है किसी के प्यार में। तो ये था अदाकारा रेखा का मदहोश कर देने वाला टीज़र तो हल ही में आउट हुआ है।आपको टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में मैं 20 साल के लिए उसके बाद इस शो को देखने की कितनी एक्साइटमेंट है हमें जरूर बताएं।