टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने कभी पैसों के लिए किया था ऐसा काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली ने कभी पैसों के लिए किया था ऐसा काम

‘अनुपमा’शो से सबके दिलों पर राज करने वाली रुपाली गांगुली को यह सफलता रातोंरात नहीं मिली । आज

 टीवी की दुनिया का पॉपुलर
शो
  ‘अनुपमा लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहा।
इस शो में अनुपमा का किरदार निभाने वाली
रुपाली गांगुली को इस शो से वो मुकाम मिला जो उन्हें अब तक के करियर में नसीब नहीं हुआ था । रुपाली गांगुली ने काफी समय पहले स्टार वन चैनल पर आने वाले शो साराभाई  वर्सेज साराभाई’ में काम किया किया था । उस शो
में रुपाली का किरदार लोगों को काफी पसंद आया था। इसके बाद रुपाली लंबे समय तक
छोटे पर्दे से दूर रही। सालों बाद रुपाली गांगुली ने
अनुपमा शो से कमबैक किया और इस शो से उन्हें घर घर तक एक
खास पहचान दिलाई ।

1658653648 anupamaa 1200

अनुपमाशो से सबके दिलों पर राज करने वाली रुपाली गांगुली को यह सफलता रातोंरात नहीं मिली । आज रुपाली
जिस मुकाम पर है, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। हाल ही में रुपाली
गांगुली ने एक इंटरव्यू में अपने बीते दिनों को याद किया जब उन्हें पैसे कमाने के लिए क्या क्या काम करना पड़ा था। इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल
के दिनों को याद करके एक्ट्रेस का दर्द छलक उठा।

1658653705 286958792 1320197411804733 9109587296036204040 n

रुपाली गांगुली इस
वक्त तो टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनकी जिंदगी
में ऐसा भी वक्त आया था , जब उन्हें पैसे की बहुत परेशानी झेलनी पड़ी थी। रुपाली
बताती है कि उनके पिता फिल्ममेकर अनिल गांगुली की बैक टू बैक फिल्मे फ्लॉप हो रही
थी । घर में पैसों की दिकक्त की वजह रुपाली को घर की जिम्मेदारी उठानी पड़ी और पैसे
कमाने के लिए काम की तलाश शुरू की।

1658653725 291133507 550618083143756 4040915851203422410 n

आज एक्टिंग की
दुनिया में अपना नाम बना चुकी रुपाली गांगुली को एक वक्त में पैसे कमाने के लिए कैटरिंग
और यहां तक कि वेट्रेस का काम तक करना पड़ा था । रुपाली एक किस्सा शेयर करती हुई
बताती है कि एक बार तो जहां उनके पिता को
बतौर गेस्ट बुलाया गया था, वहीं पर रुपाली को
वेट्रेस का काम करना पड़ गया था। इसके बाद रुपाली ने एक बुटीक में भी काम किया और इसी
बीच एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री में भी काम करना शुरू कर दिया।
1658653761 293143007 5624820190885307 2574973620324999946 n

 घर में पैसों की
दिक्कत को दूर करने के लिए कई तरह के काम करने वाली रुपाली गांगुली को फिर शो
सुकन्याका ऑफर मिला। इसका पहला सीन जब उन्होंने अपने पिता को दिखाया
को पिता बोले कि तुमको खुद नहीं रोना है , अपनी एक्टिंग से लोगों को रोने पर मजबूर
करना है
 । रुपाली ने अपने पिता की उस सीख को जिंदगी भर
के लिए अपना लिया और आज हर इमोशनल सीन को रुपाली बड़ी ही बखूबी निभाती है। रुपाली
खुद मानती है कि उनके काम को बेहतर बनाने के पीछे उनके पिता को क्रेडिट जाता
है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।