TV Highest Paid Actress: हिना खान नहीं ये हैं टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TV Highest Paid Actress: हिना खान नहीं ये हैं टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस

465704539184687405600279106549000642320482357n

टीवी शो “नागिन 7” में नजर आने वाली तेजस्वीर प्रकाश छोटे पर्दे का पॉपुलर चेहरा है. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 2 लाख फीस लेती हैं.

45931201112300519550969098457910440958008191n

शिवांगी जोशी ने भी टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नायरा का रोल निभाकर फेम हासिल किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार वो प्रति एपिसोड 1.5 फीस लेती हैं.

43340128410571839920518798055288229796964846n

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख की मोटी फीस लेती हैं.

435240613184280436040174484048638859478580994n

“कुंडली भाग्य” फेम श्रद्धा आर्या बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. श्रद्धा एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए की फीस लेती हैं.

46240598635527503982044783264665902782396288n

“पवित्र रिश्ता” के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाली अंकिता लोखंड़े सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस एक एपिसोड से लिए 1 से ₹1.5 लाख कमाती हैं.

463419263184599572950099073343697672694208819n

“ये है मोहब्बतें” की इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में है. दिव्यांका एक एपिसोड के लिए 1 लाख से 1.5 रुपए की फीस लेती हैं.

4622564199043947777198402359334790069526925n

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी पाने वाली हिना खान की तो, एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 2 लाख कमाती हैं.

463959474183639923951191785262312332685205852n

इस लिस्ट का सबसे आखिरी नाम रूपाली गांगुली का है. जो “अनुपमा” के जरिए लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

46275261718363278413119178692829759282293646n

यही वजह है कि आज रुपाली ने फीस के मामले में हिना खान को भी मात दे दी है. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए की मोटी रकम लेती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।