टीवी शो “नागिन 7” में नजर आने वाली तेजस्वीर प्रकाश छोटे पर्दे का पॉपुलर चेहरा है. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 2 लाख फीस लेती हैं.
शिवांगी जोशी ने भी टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नायरा का रोल निभाकर फेम हासिल किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार वो प्रति एपिसोड 1.5 फीस लेती हैं.
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख की मोटी फीस लेती हैं.
“कुंडली भाग्य” फेम श्रद्धा आर्या बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. श्रद्धा एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपए की फीस लेती हैं.
“पवित्र रिश्ता” के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाली अंकिता लोखंड़े सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. एक्ट्रेस एक एपिसोड से लिए 1 से ₹1.5 लाख कमाती हैं.
“ये है मोहब्बतें” की इशिता यानि दिव्यांका त्रिपाठी भी इस लिस्ट में है. दिव्यांका एक एपिसोड के लिए 1 लाख से 1.5 रुपए की फीस लेती हैं.
“ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी पाने वाली हिना खान की तो, एक्ट्रेस प्रति एपिसोड 2 लाख कमाती हैं.
इस लिस्ट का सबसे आखिरी नाम रूपाली गांगुली का है. जो “अनुपमा” के जरिए लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
यही वजह है कि आज रुपाली ने फीस के मामले में हिना खान को भी मात दे दी है. एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए की मोटी रकम लेती हैं.