TV Actresses Trolled: जैस्मिन भसीन ही नहीं टीवी की ये हसीनाएं भी होती हैं पार्टनर की वजह से ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TV actresses Trolled: जैस्मिन भसीन ही नहीं टीवी की ये हसीनाएं भी होती हैं पार्टनर की वजह से ट्रोल

464990134853254093316184725942747222439017n

टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे अक्सर अपने पति की वजह से चर्चा में रहती हैं

46525056712921053122322264312883731652378259n

दरअसल अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है, लेकिन यूजर्स को दोनों की जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं आती

4649082408996370954436676825591187977440859n

कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि अंकिता सिर्फ पैसों की वजह से विक्की से शादी की है

475366748184853571820282633029876954980747519n

‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, एक्ट्रेस ने दूसरी बार मुस्लिम एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी की है

4488859484574326769886198715271583927394960n

शादी के बाद से अक्सर वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, लोगों का कहना है कि शोएब से शादी कर दीपिका का करियर खराब हो गया, वो खुद को भूल गई हैं

45231009712101266404313803805044565128223561n

टीवी और पंजाबी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन पिछले काफी वक्त से मुस्लिम एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं

42218676514242320851659428279871137712419492n 1

इसी वजह से वो अक्सर ट्रोल होती हैं, लोग उन्हें मुस्लिम संग रिश्ते में रहने पर खूब ताने देते हैं

471934641184825353670541091890419328704157362n

इस लिस्ट में एक्ट्रेस आरती सिंह का भी नाम है. जिन्होंने पिछले साल बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी, इसके बाद एक्ट्रेस भी कई बार ट्रोल हो चुकी हैं

465827809184674592420541091769658934233145182n

दरअसल आरती सिंह अपने पति दीपक चौहान के रंग-रूप को लेकर लोगों से खूब ताने सुनती हैं, हालांकि कुछ लोग कपल पर प्यार लुटाते भी नजर आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।